गुड़ के साथ रोटी में लगाकर खा लें ये एक चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे आप

Gud Ghee Roti Benefits: अगर आप रोजाना गुड़ घी रोटी के कॉम्बिनेशन का सेवन करते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gud Ghee Roti Benefits: गुड़ घी रोटी खाने के फायदे.

Gud Ghee Roti Benefits In Hindi: रोटी भारतीय खाने का अहम हिस्सा है. लंच से लेकर डिनर तक में हम सभी रोटी खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रोटी में घी लगाकर गुड़ के साथ खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. गुड़ घी रोटी का सेवन न केवल स्वाद बल्कि सेहत का खजाना भी है. अगर आप रोजाना इस कॉम्बिनेशन का सेवन करते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. दरअसल रोटी कार्बोहाइड्रेट और एनर्जी का एक बेहतरीन सोर्स हैं, साथ ही इनमें डाइट्री फाइबर के साथ कई विटामिन और मिनरल प्रचुर मात्रा में होते हैं. वहीं अगर गुड़ की बात करें तो इसमें विटामिन बी12, बी6, सेलेनियम और मैंगनीज, आयरन, कोलीन, बीटाइन, फोलेट, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं गुड़ घी और रोटी खाने से होने वाले लाभ.

यहां हैं गुड़ घी रोटी खाने के 4 फायदे- (Here Is The 4 Benefits Of Gud Ghee Roti)

1. मोटापा-

वजन को कंट्रोल करने में गुड़ घी रोटी का सेवन किया जा सकता है. ये कैलोरी को बर्न करने में मददगार है. रोजाना गुड़ घी रोटी के सेवन से वजन को कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी हेल्दी रहने के लिए खाते हैं अखरोट, तो जानिए इसे खाने का सही तरीका, वर्ना नहीं मिलेगा कोई फायदा

Advertisement

Photo Credit: Canva

2. पाचन-

गुड़ घी और रोटी का सेवन करने से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. गुड़ की तासीर गर्म होती है, जिससे यह पाचन अग्नि को बढ़ावा देने और बेहतर पाचन में मदद कर सकता है. गुड़ घी और रोटी खाने से पेट में गैस, कब्ज, ब्लोटिंग आदि से भी बचा जा सकता है. 

Advertisement

3. शरीर को गर्म रखने-

अगर आपको ज्यादा ठंड लगती है तो आप सर्दियों के मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए गुड़ घी रोटी का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

4. इम्यूनिटी-

गुड़ घी रोटी का कॉम्बिनेशन शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है. अगर आप शरीर में एनर्जी की कमी को महसूस करते हैं तो भी इस कॉम्बिनेशन का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: परीक्षा पीछे, PK-Pappu-Politics आगे! | Muqabla | NDTV India