सफेद बालों को काला करने के लिए प्याज के साथ मिलाकर लगाएं ये तेल, जड़ से काले होंगे बाल कभी नहीं लगाना पड़ेगा Hair Colour

White Hair Home Remedies: सफेद बाल कम उम्र में होने लगते हैं जिनको काला करने के लिए लोग हेयर डाई और कलर की मदद लेते हैं. लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार बालों के साथ स्किन पर भी बुरा असर डाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Oil for White Hair: बालों का सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे बड़े क्या नौजवान और बच्चे भी परेशान रहने लगे हैं. एक समय था जब सफेद बाल बढ़ती उम्र को दर्शाते थे. लेकिन आज के समय में सफेद बालों को देखकर उम्र का पता नहीं लगाया जा सकता है. सफेद बाल कम उम्र में होने लगते हैं जिनको काला करने के लिए लोग हेयर डाई और कलर की मदद लेते हैं. लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार बालों के साथ स्किन पर भी बुरा असर डाल सकते हैं. वहीं कई बार बालों का झड़ना और इनका सफेद होना बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप प्याज के छिलकों से होम मेड हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं. ये तेल बालों को काला और घना बनाने में मदद करेगा. आइए जानते हैं बालों को नेचुरली काला करने वाले होममेड ऑयल बनाने की विधि (DIY hair oil for grey hair).

होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका 

इस तेल को बनाने के लिए चाहिए प्याज के छिलके 1 कटोरी, करी लीव्स 8 से 10, लौंग 7 से 8, कलौंजी 1 चम्मच, कलौंजी का तेल 4 चम्मच.

ये भी पढ़ें: शरीर में मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो आज से ही दूध में मिलाकर पीलें ये चीज, फिर देखिए कैसे तेजी से भरेगा शरीर

Advertisement

होममेड ऑयल बनाने की विधि 

इस तेल को बनाने के लिए लोहे की कढ़ाही की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले कढ़ाही में प्याज के छिलकों को डालकर कुछ देर तक भून लें. अब उसमें करी पत्ता, लौंग और कलौंजी भी डालकर मिक्स कर दें. कुछ देर भूनने के बाद जब छिलके सुनहरे रंग के हो जाएं तो उसे एक ब्लेंडर में डालकर महीन पीस लें. अब इस पाउडर में कलौंजी का तेल मिला लें. अब इस तेल को एक कांच की बोतल में भरकर रख दें. इस तेल को बालों की जड़ों और पूरे बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और इसके बाद 45 मिनट से 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें. इससे सफेद बालों से राहत मिलेगी और साथ ही स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ने लगेगा.

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें