कंघी करते ही हाथों में आ जाता है बालों का गुच्छा और दिखने लगी है गंजी खोपड़ी, तो आज से खाने लगें ये 3 चीज, फिर होगा कमाल और कमर से नीचे पहुंचेगे बाल

How to Stop hair Fall: बालों के झड़ने की कई वजहें हो सकती हैं. जिसमें से एक है आपके शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी. आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर के ना सिर्फ बालों का झड़ना रोक सकते हैं बल्कि हेयर ग्रोथ में भी ये फायदेमंद हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to Stop Hair Fall: बालों को बेहतर बनाने के लिए खाएं ये चीजें.

How to Stop hair Fall: बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गई है जिसकी वजह से अमूमन लोग परेशान रहते हैं. बालों का झड़ना और ग्रोथ ना होने के पीछे की कई वजहें हो सकती हैं. जिसमें से एक आपकी खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान भी बालों के खराब होने का एक कारण बन सकता है. अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना जरूरी होता है. शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी भी हेयर फॉल का कारण बन सकती है. जब शरीर में आयरन की कमी होती है, स्ट्रेस, हार्मोनल इंबैलेंस भी बालों के झड़ने और पतला होने की वजह हो सकती है. बता दें कि बालों का झड़ना नॉर्मल है, लेकिन जब ये ज्यादा मात्रा में गिरते हैं और दोबारा नहीं निकलते हैं तो ये परेशानी बाली बात होती है. ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर के आप अपने हेयर ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं. 

हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स ( Baalo ko Lamba Karne ke Liye kya khaye) 

Vitamin B12 की कमी को दूर करने के लिए रोटी बनाने से पहले आटे में मिलाएं ये 1 चीज, फिर कभी नहीं होगी विटामिन बी-12 की कमी!

अखरोट

अखरोट में बायोटिन और विटामिन-ई पाया जाता है. ये बालों को मजबूती देने के साथ ही उनको जड़ों से मजबूती देने में मदद करता है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों के रोम को पोषण देते हैं. 

Advertisement

मोरिंग की पत्तियों का पाउडर

बालों को हेल्दी बनाने और हेयर फॉल रोकने में मोरिंगा की पत्तियों का पाउडर भी फायदेमंद होता है. इसमें पाया जाने वाला आयरन और फोलेट बालों के लिए फायदेमंद होता है, यह विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसको रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने से बालों का झड़ना रोकने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

कलौंजी के बीज

कलौंजी के बीज एंटी-ऑक्सीडेंट और हेयर फॉलिकल्स से भरपूर होते हैं. इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला ओमेगा-3, ओमेगा-6, फैटी एसिड और विटामिन-ए से भरपूर होते हैं ऐसे में इनका सेवन बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. यह बालों को ग्रोथ को भी बेहतर बनाने में मदद करता है.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata के Jadavpur University में बवाल, बंगाल के शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर पथराव | NDTV India