50 की उम्र में दिखना है 25 का तो रोजाना खाएं ये 4 फल, हर कोई पूछेगा आपकी कम उम्र का राज

Anti-aging Fruits: हर किसी की चाहत होती है कि वो उम्र से कम दिखे. लेकिन कई बार हमारे खान-पान अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते हम समय से पहले ही उम्रदराज नजर आने लगते हैं. अगर आप भी 50 की उम्र में 25 का दिखना चाहते हैं तो इन चीजों को डाइट में शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anti-aging Fruits: जवान दिखने के लिए क्या खाएं.

Anti-aging Fruits In Hindi: आज की हमारी खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान के चलते हम समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं. दरअसल कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो कम उम्र में ही उम्रदराज नजर आने लगते हैं. अगर आप भी लंबे समय तक जवान रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं. दरअसल जैसे हमारे शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पोषण की जरूरत होती है ठीक वैसे ही स्किन को लंबे समय तक यंग रखने के लिए पोषण की जरूरत होती है. अंदर से स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप इन फलों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

लंबे समय तक जवान रहने के लिए क्या खाएं- (Jawan Rahne Ke Liye Kya Khaye)

1.  अंगूर-

अंगूर, अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण, स्किन को जवान बनाए रखने में मदद करते हैं. इसमें विटामिन सी, पाया जाता है जो कोलेजन उत्पादन में मदद करता है, जिससे स्किन हेल्दी और चमकदार रहती है. अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी बचा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने बताया खाली पेट चाय क्यों नहीं पीना चाहिए, क्या खा सकते हैं चाय के साथ 

Advertisement

2. अनानास-

अनानास एक ऐसा फल है जो जवान रहने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद "ब्रोमेलैन" नामक एंजाइम प्रोटीन को पचाने में मदद करता है और शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने में सहायक है. इसके अतिरिक्त, अनानास में विटामिन और खनिज होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

3. अनार-

अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ऑक्सीडेटिव तनाव से लड़ते हैं, जो झुर्रियों और महीन रेखाओं जैसे उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं. आप अनार को फल और जूस दोनों तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

4. संतरा-

संतरे विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो कोलेजन उत्पादन के लिए आवश्यक है. रोजाना संतरे के सेवन से स्किन को हेल्दी और लंबे समय तक जवां रख सकते हैं.

Advertisement

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: टैरिफ क्या है? जानिए इसका महत्व और प्रभाव | Donald Trump | Shubhankar Mishra