अनन्या पांडे और वरुण धवन ने आइसक्रीम के साथ शेयर किया स्वीट मॉमेंट, देखें तस्वीर

अनन्या पांडे ने वरुण धवन के कंधों पर अपने हाथ रखें हुए और वरुण धवन ने आइसक्रीम पकड़ी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

आइसक्रीम किसे पसंद नहीं है? क्रीमी, ठंडी और स्वादिष्ट. आइसक्रीम एक ऐसा डिजर्ट है जिसे पूरी दुनिया पसंद करती है. इस ठंडे डिजर्ट के लिए प्यार इतना लोकप्रिय है कि आइसक्रीम के लिए एक जिंगल भी मौजूद है. ‘आइसक्रीम, तुम चिल्लाओ, हम सब आइसक्रीम के लिए चिल्लाते हैं! हाल ही में, हमने बॉलीवुड की दो टॉप सेलिब्रिटिज इस क्रीमी और ठंडे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली और इस मजेदार पल को इंस्टाग्राम पर कैद कर लिया! वरुण धवन और अनन्या पांडे का यह मॉमेंट बेहद ही मनमोहक है और हमें लगता है कि आपको इसकी एक झलक जरूर मिलनी चाहिए! यहां देखेंः

प्रेशर कुकर में कैसे बनाएं तरी वाली आलू की सब्जी-Video Inside
 

अनन्या पांडे ने वरुण धवन के कंधों पर अपने हाथ रखें हुए और वरुण धवन ने आइसक्रीम पकड़ी हुई है. दोनों सेलिब्रिटिज को आइसक्रीम पर बॉन्डिंग टाइम का मजा लेने के साथ मुस्कुराते हुए देखा गया. इतना ही नहीं, तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि करण जौहर ने खींचा था! अनन्या पांडे द्वारा साझा की गई तस्वीर को कैप्शन दिया गया था मेरे स्वीट और स्प्रिच्अुल फ्रेंड / @varundvn आइसक्रीम खा रहे है.  #Student1Student2

Advertisement

दोनों एक्टर्स ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और इसलिए, अनन्या पांडे ने उस स्पेशल हैशटैग का इस्तेमाल किया, हालांकि, दोनों ने एक साथ काम नहीं किया है, वे धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक करण जौहर से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

आइसक्रीम पर इस दिल को छू लेने वाले पल को शेयर करते हुए दोनों को देखकर हमें भी आइसक्रीम की क्रेविंग होने लगी है. अगर ऐसा तो हमने क्विक एंड आइसक्रीम फ्लेवर की रेसिपी ढूंढी है जिसे आप घर पर बना सकते हैं.

Advertisement

वरुण धवन और अनन्या पांडे दोनों बिग फूडी हैं और दोनों एक्टर्स को हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन खाना पसंद है! पिछली बार हमने अनन्या पांडे के फूड एंडवेंचर को शेयर करते हुए देखा. उन्हें एक लैविश साउथ इंडियन मील का मजा लिया था. वहीं वरुण धवन को हाल ही में, सेट पर पारले जी और चाय के सिम्पल कॉम्बो का मजा लेते देखा, और हम उनके फूडी साइउ से खुद को रिलेट करने से रोक नहीं पाएं.

Advertisement

आइसक्रीम को लेकर अनन्या पांडे और वरुण धवन की बॉन्डिंग मोमेंट के बारे में आप क्या सोचते हैं, हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं!

वायरल वीडियो में देखें कि कैसे बनते हैं कॉर्नफ्लेक्स
 

Featured Video Of The Day
Delhi Voting Update: Manish Sisodia ने BJP समर्थक पर पैसे बांटने का लगाया आरोप | Delhi Police | AAP
Topics mentioned in this article