"कोको का कप?" अमूल ने यूएस ओपन वुमेन विनर कोको गॉफ़ को खास अंदाज में दी बधाई

दुनिया भर से कोको के लिए शुभकामनाएं और बधाई संदेश आ रहे हैं. फेमस इंडियन डेयरी ब्रैंड अमूल ने भी एक सिग्नेचर डूडल शेयर कर उनको ट्रिब्यूट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ ने शनिवार (9 सितंबर 2023) को अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया क्योंकि उन्होंने यूएस ओपन महिला सिंगल फाइनल में आर्यना सबालेंका को हराया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. 1999 में सेरेना विलियम्स की जीत के बाद वह टीनएज के रूप में टूर्नामेंट जीतने वाली पहली अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं, जो उस समय 17 साल की थीं. दुनिया भर से कोको के लिए शुभकामनाएं और बधाई संदेश आ रहे हैं. फेमस इंडियन डेयरी ब्रैंड अमूल ने भी एक सिग्नेचर डूडल शेयर कर उनको ट्रिब्यूट दिया है.

MS Dhoni Viral Video: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर फैंस से क्यों मांगी चॉकलेट? यहां देखें वायरल वीडियो

सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अमूल ने एक डूडल शेयर किया, जिसमें अमूल गर्ल के बगल में यूएस ओपन 2023 वुमेन सिंगल ट्रॉफी पकड़े हुए कोको गॉफ का एनिमेटेड रूप दिकाई दे रहा है. इसके साथ ही दोनों के हाथ में ब्रेड स्लाइस पर बटर लगा हुआ पीस भी दिख रहा है. हमेशा की तरह इस क्रिएटिव डूडल में मजेदार कैप्शन भी शेयर किया गया था. जिसमें लिखा था, “कप ऑफ कोको? हेव विद मग ऑफ मिल्क!” 

यहां देखें पोस्ट 

न्यूयॉर्क शहर के आर्थर ऐश स्टेडियम में यूएस ओपन वुमेन सिंगल फाइनल में कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराया. वह यह खिताब जीतने वाली दसवीं टीएनजर हैं.

यह पहली बार नही है जब अमूल ने ऐसे किसी ऐतिहासिक उपलब्धियों को सिग्नेचर डूडल के साथ मार्क किया हो. पिछले महीने, ब्रांड ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर बधाई दी थी. ब्रांड ने नेशनल फ्लैग के साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता का एक डूडल शेयर किया था.  एथलीट के एक हाथ में पदक था और दूसरे हाथ में ब्रेड बटर. डूडल में अमूल गर्ल को हाथ में ब्रेड और मक्खन लिए भाला लेकर दौड़ते हुए भी दिखाया गया था.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article