Amul Latest Doodle: टेक जाइंट कंपनी एप्पल (Apple) ने मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला है. एप्पल ने अपना पहला रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला है. एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने स्टोर की लॉन्चिंग की. इस खबर ने दुनियाभर का ध्यान खिंचा, ऐसे में भला दूध की बड़ी कंपी अमूल कहां पीछे रहने वाली है. डेयरी ब्रांड अमूल ने हमेशा ही देश-दुनिया, फिल्म, बॉलीवुड और खेल जगत में हुई बड़ी घटनाओं को सेलिब्रेट किया है. अमूल ने भारत में एप्पल के पहले स्टोर की लॉन्चिंग को डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है.
गर्मियों में जमकर खाते हैं टमाटर? हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
अमूल न्यूज, इंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी सहित दुनिया भर की खबरों पर अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाना जाता है. अमूल का खाने को लेकर शब्दों के साथ खेलना, हाजिरजवाबी और उसकी क्रिएटिविटी लोगों का दिल जीत लेती है. इस बार भी अमूल ने ऐसा ही किया है.
फोटो देखें-
40 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रात में सोने से पहले कर लें ये एक काम
A post shared by Amul - The Taste of India (@amul_india)
अमूल इससे पहले भी कई मौकों पर डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर चुका है. बता दें कि हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और टिम कुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों मुंबई की फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव का मजा ले रहे थे.
Advertisement Featured Video Of The Day Uttar Pradesh में किन्नर गैंग का आतंक, युवकों को फंसाकर करते थे अत्याचार, जबरन करवाते थे जेंडर चेंज