Amla Gur Chutney: स्वाद ही नहीं सेहत के गुणों से भरपूर है खट्टे-मीठे स्वाद वाली आंवला और गुड़ से बनी चटनी, फटाफट नोट करें रेसिपी

Amla Gur Chutney: आंवले के फायदों के साथ-साथ इस चटनी में गुड़ और मसालों जैसे जीरा, सौंफ के बीज, मेथी के दाने आदि शामिल हैं, जो इसे और सेहतमंद बनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Amla Gud Chutney: आंवला और गुड़ की चटनी कैसे बनाएं.

आंवला (Gooseberry) एक ऐसा सुपरफूड है जिसे दुनिया भर में इसके स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है. आंवले में मौजूद  एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, आयरन और कई अन्य तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. आंवले को पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है. आंवले को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. अगर आप चटनी खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आएं हैं जो आंवले के फ्लेवर में सेहत का खजाना है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना हम बात कर रहे हैं आंवला और गुड़ से बनी चटनी की.

आंवले के फायदों के साथ-साथ इस चटनी में गुड़ और मसालों जैसे जीरा, सौंफ के बीज, मेथी के दाने आदि शामिल हैं. जो इसे और सेहतमंद बनाते हैं. इस चटनी को आप रोटी, पराठे, दाल-चावल के साथ साइड डिश के रूप में सर्व कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- रोज सुबह इन चाय का करें सेवन, तेजी से घटने लगेगा बैड कोलेस्ट्रॉल, नहीं पड़ेगी बार-बार...

Photo Credit: iStock

कैसे बनाएं आंवला और गुड़ की चटनी- (How To Make Amla Gur Chutney At Home)

आंवलों को पानी में उबाले जब तक यह नरम और कोमल न हो जाएं. आंवले से गुठली निकाल लें. मैश किए हुए आंवलों को उबलने के बाद ठंडा होने दें. एक कड़ाही में तेल गरम करें और लाल मिर्च और पंच फर्न डालें. मसालों को अच्छे से मिलाएं, काले नमक के साथ आंवला डालें और एक मिनट के लिए पकाएं. अब गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और आंवले में मिला दें. गुड़ के गलने तक धीमी आंच पर सब कुछ एक साथ पकाएं. अब इसमें जरूरत के अनुसार भुना हुआ जीरा, काला नमक मिलाएं और तब तक लगातार हिलाएं जब तक आपको आपके हिसाब का गाढ़ापन ना मिल जाए. लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालें अगर आप चाहते हैं कि यह स्पाइसी हो, नहीं तो आप ये स्किप भी कर सकते हैं. सर्व करने के लिए आंवला और गुड़ की चटनी बनकर तैयार है. 

Frequent urination Causes in Hindi : क्यों आ रहा है बार-बार पेशाब, ये 4 बीमारियां हो सकती हैं वजह

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: 'अमेरिकी सामानों का बायकॉट करेंगे'ट्रंप को किसने दी ये धमकी? | Trump Tariff On India