Amazon Great Indian Festival:5 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर जिनपर मिल रही है भारी छूट, इन्हें मिस नहीं करना चाहिए

Amazon Great Indian Festival 2023: मिक्सर ग्राइंडर की वाइड रेंज पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर. देखें किस पर मिल रही है कितनी छूट.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में मिक्सर ग्राइंडर पर मिल रही बंपर छूट.

खाना बनाने का पूरा प्रोसेस काफी थका देने वाला होता है. हम अक्सर ऐसे होम एप्लायंसेज की तलाश में रहते हैं जो किचन में समय बचाने में हमारी मदद करें. हालांकि आजकल हमारे पास ऐसे बहुत सारे एप्लायंसेज हैं, जो हमारी बहुत मदद करते हैं. उन्ही में से एक है हमारा पुराना भरोसेमंद मिक्सर ग्राइंडर. चाहे वो प्यूरी बनाने के लिए हो या डोसा बैटर हो या फिर चटनी बनाने के लिए, हम इसके बिना कोई काम नहीं कर सकते. यह केवल एक बटन के क्लिक से हमारे सभी कामों को आसान बना देता है. अगर आप अपने पुराने मिक्सर ग्राइंडर से बोर हो गए हैं और नया खरीदना चाहते हैं तो एमाज़ॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से उन्हें खरीदने का इससे बेहतर समय कोई नहीं है. इस सेल के दौरान आपको 60% तक की छूट मिल सकती है. है ना ये ऑफर हैरान कर देने वाला? इन ऑफर्स के अलावा, अगर आप एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको एक दिन की डिलीवरी और 10% तक की छूट भी मिल सकती है. इन डील्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें.

5 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर (5 Best Mixer Grinder Options For Your Kitchen)

1. फिलिप्स एचएल 7756/00 मिक्सर ग्राइंडर (Philips HL 7756/00 Mixer Grinder)

बाहर से स्टाइलिश बॉडी वाला फिलिप्स का यह मिक्सर ग्राइंडर तीन स्टेनलेस स्टील जार के साथ आता है. इसमें पॉवरफुल 750-वाट टर्बो मोटर है जो चीजों को आसानी से पीस देती है. बिना ऑफर के ये आपको 5,295 रुपये में मिलता है, लेकिन इस बंपर सेल में आपको ये महज 2,999 रुपये में मिल सकता है.

2. प्रेस्टीज आईआरआईएस प्लस 750 डब्ल्यू मिक्सर ग्राइंडर (Prestige IRIS Plus 750 W Mixer Grinder)

प्रेस्टीज का आईआरआईएस प्लस एक बेहतरीन मिक्सर ग्राइंडर है. इसमें 750 वॉट की मोटर है जो चीजों को आसानी से पीसने में मदद करती है. इसके जार भी बेहतरीन स्टेनलेस स्टील से बने हैं. इस मिक्सर ग्राइंडर के हैंडल भी काफी मजबूत हैं, जिससे आप इसे आसानी से चला सकते हैं. वैसे तो इसकी कीमत 6,295 रुपये थी, लेकिन अब आप इसे 2,599 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

3. बटरफ्लाई स्मार्ट मिक्सर ग्राइंडर (Butterfly Smart Mixer Grinder)

बटरफ्लाई स्मार्ट मिक्सर ग्राइंडर अपनी मजबूती और डिजाइन के लिए काफी फेमस है. इसमें स्लीक फिनिश वाले जार और 230 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर है. रेजर-नुकीले रोटेटर ब्लेड आपके सभी फूड आइटम्स को अच्छे से पीसने में मदद करते हैं.  यह 3-स्पीड नॉब के साथ आता है. वैसे तो इसकी कीमत 5,069 रुपये थी, लेकिन अब आप इसे केवल 2,498 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लूट के दाम में Kitchen Essentials! इस सेल में कर लें किचन को अपग्रेड

4. बॉश ट्रू मिक्स प्रो मिक्सर ग्राइंडर (Bosch True Mixx Pro Mixer Grinder)

बॉश ट्रू मिक्स प्रो मिक्सर ग्राइंडर मजबूत ढक्कन वाले लॉक के साथ आता है. इसमें मोटे किनारों को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसमें सूखी चीजों को अच्छे तरीके से पाउडरी फॉर्म में बदल सकते हैं. मिक्सर ग्राइंडर सेट में चार जार शामिल हैं और यह आपके किचन में बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. वैसे तो इसका प्राइज 10,590 रुपये है, लेकिन इस डील में आप  इसे सिर्फ 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

5. बजाज रेक्स 500W मिक्सर ग्राइंडर (Bajaj Rex 500W Mixer Grinder)

बजाज रेक्स 500W मिक्सर ग्राइंडर के साथ अपने कुकिंग स्किल को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएं. 500W की मोटर आपके काम को आसानी और तेजी के साथ कर सकती है. इसमें एक सुंदर लेकिन मजबूत बॉडी डिज़ाइन है और यह तीन अलग-अलग जार के साथ आता है. वैसे तो इसका प्राइज 3,210 रुपये हैं लेकिन इस सेल में ये आपको महज 1,799 रुपये में मिल जाएगा.

Advertisement

रसोई की सभी चीजों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !