Amazon Great Indian Festival: राइस कुकर पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, यहां देखें मिल रही है किसमें कितनी छूट

Amazon Great Indian Festival 2023: अगर आप नया राइस कुकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही टाइम है. एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में कुकवेयर, किचन एप्लायंसेज, कटलरी, डिनरवेयर जैसी कई चीजों पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

कुकर राइस एक ऐसा एप्लायंस हैं जिसमें चावल के अलावा भी कई तरह की चीजों को तैयार किया जा सकता है. राइस कुकर में आप सूप, पास्ता, स्टू, मैगी जैसी और भी बहुत चीजें तैयार कर सकते हैं. यह एप्लीकेंस बहुत उपयोगी है और शायद यही वजह है कि अधिकतकम इंडियन किचन में ये जरूर पाया जाता है. अगर आप नया राइस कुकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही टाइम है. एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में कुकवेयर, किचन एप्लायंसेज, कटलरी, डिनरवेयर जैसी कई चीजों पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है. इतना ही नहीं अगर आप आरबीएल बैंक, सिटीबैंक, वन कार्ड और रुपे यूज करते हैं तो आपको टोटल शापिंग पर10% का और डिस्काउंट भी मिल सकता है! तो आप किस बात का इंतजार प्रतीक्षा कर रहे हैं? ऑफ़र चलने  तक 42% तक की छूट के साथ इन बेहतरीव राइस कुकर को खरीद लाएं. 

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल: यहां राइस कुकर पर 5 बेहतरीन डील हैं (Amazon Great Indian Festival: Here Are 5 Best Deals On Rice Cookers)

1.पिजन बाय स्टोवक्राफ्ट जॉय इलेक्ट्रिक राइस कुकर

पिजन का इलेक्ट्रिक राइस कुकर हर रोज खाना पकाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसकी कैपेसिटी 1.8 लीटर है और यह 4 से 5 लोगों की फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. कुकर में कूल-टच हैंडल हैं जो कुकर को इस्तेमाल करना आसान बनाता है. इसमें स्टेनलेस स्टील ढक्कन भी है.वैसे तो इसकी कीमत रु. 3,095 है लेकिन इस ऑफर में आप इसे सिर्फ  2,035 रुपये में खरीद सकते हैं.

2. वंडरशेफ न्यूट्री-पॉट इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर

वंडरशेफ न्यूट्री-पॉट एक वर्सेटाइल एप्लायंस है जिसमें आप कई प्रकार के इंडियन फूड और बना सकते हैं. इसमें खाना पकाने की क्षमता 3 लीटर है और इसमें 18 प्री सेट फ़ंक्शन हैं. इस कुकर में एक अनोखा लॉकिंग सिस्टम है जो खाने में मौजूद पोषक तत्वों को बनाए रखने में मदद करता है. वैसे तो इसकी कीमत 9,000 रुपये है लेकिन इस डील में आप इसे महज 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: डबल-डोर रेफ्रिजरेटर्स पर मिल रही है भारी छूट

3. कोयल मल्टीफंक्शनल इलेक्ट्रिक राइस कुकर

कुक्कू के इस राइस कुकर की बाहरी बॉडी व्हाइट है और 2 लीटर का नॉन-स्टिक पॉट है. इसमें 13 प्री-सेट ऑप्शन हैं और नेविगेट करने के लिए टच कंट्रोल पैनल भी है. कुकर में एक ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन और एक ड्रेनेज डिश है जो सफाई को भी आसान बनाता है. वैसे तो इसका प्राइज 9,900 रुपये है लेकिन इस ऑफर में आप इसे 6,990 रुपए में खरीद सकते हैं.

Advertisement

4. पैनासोनिक स्टेनलेस स्टील ऑटोमेटिक कुकर

पैनासोनिक का राइस कुकर आपको बिना किसी झंझट के चावल बनाने में मदद कर सकता है. इसकी खाना पकाने की कैपेसिटी 1-लीटर है और यह खाना पकाने की प्लेट और एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम पैन के साथ आता है. यह कुकर आपको बेहतरीन चावल पकाने में मदद करता है और एनर्जी सेव भी करता है. एक लिमिटेड एडीशन वाला ब्लैक मॉडल होने के कारण, आपको इसे खरीदेने में देरी नहीं करना चाहिए. वैसे तो इसकी कीमत रु. 3,000 है लेकिन इस डील में आप इसे  1,777 रुपए में खरीद सकते हैं.

Advertisement

5. अगारो इंपीरियल इलेक्ट्रिक राइस कुकर

अगारो का यह इलेक्ट्रिक राइस कुकर में आप ज्यादा मात्रा में चावल पका सकते हैं.  इसमें एक ऐसा फंक्शन है जो इस बात को कंफर्म करता है कि आपका चावल बेहद सॉफ्ट और फूला हुआ निकले. इसमें 8 प्रीसेट कुकिंग फंक्शन और 3डी हीटिंग टैक्नीक है जो एक यूनिफार्म तरीके से खाना पकाने में मदद करती है. बात करें इसके प्राइज की तो वैसे तो इसकी कीमत 7,990 है लेकिन अब आप इसे सिर्फ 3,880 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या इस बार भी लोकसभा के विपरीत होंगे विधानसभा के नतीजे? | Data Centre