बचत नहीं महाबचत है ये! करें जिंदगी की सबसे सस्‍ती शॉपिंग! 79 रुपये में लें घर और किचन का सामान, पाएं 25 रुपये का कैशबैक और तो और डिलीवरी भी फ्री

Amazon Great Indian Festival 2022: छूट-छूट-छूट! अमेजन पर एक ऐसा ऑफर चल रहा है कि आपकी हो जाएगी बल्ले बल्ले! आप मात्र 79 रुपये में आप पूरे घर की शॉपिंग कर सकते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा! जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर दिया जा रहा है ये छप्परफाड़ ऑफर.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amazon Great Indian Festival: आजकल अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिव 2022 सेल चल रही है.

Amazon Great Indian Festival: आजकल अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिव 2022 सेल चल रही है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जा रही है. आपको भी बहुत सारे ऑफर्स ने लुभाया होगा, जिसमें 70 प्रतिशत की छूट वाले प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे, लेकिन अमेजन पर एक ऐसा ऑफर चल रहा है जो आपके होश उड़ा देगा. जी हां! ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर घर और किचन के सामान पर धमेकेदार छूट दी जा रही है.  अमेजन पर इस बार रसोई और घरेलू समान पर लगातार सबसे सस्ती डील और छूट मिल रही है. आपको बता दें महज 79 रुपये में आप घर और किचन का सामान खरीद सकते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा! सिर्फ और सिर्फ 79 रुपये में आप पूरे घर की शॉपिंग कर सकते हैं. तो देर किस बात कि फटाफट आपको प्रोडक्ट्स के बारे में उनकी छूट के बाद मामूली सी कीमत के बारे में बताते हैं.

सबसे सस्ते और धमाकेदार छूट पर मिल रहे हैं ये किचन और घर के सामान:

मिनी हैंडी और कॉम्पैक्ट चॉपर 3 ब्लेड के साथ आपकी किचन के लिए सब्जियों और फलों को आसानी से चॉपिंग करने के लिए सबसे सस्ते दाम पर मिल रहा है. इस चॉपर की कीमत मात्र 79 रुपये में मिल रहा है.

किचन एक्सेसरीज में आपको स्टेनलेस स्टील सॉस पैन ऑफर में मात्र 225 रुपये की कीमत में मिल रहा है.

Advertisement

वहीं डिस्पेंसर साबुन पंप स्पंज पर भी भारी छूट दी जा रही है अमेजन पर 379 का डिस्पेंसर स्पंज मात्र 195 में मिल रहा है.

Advertisement

अगर आप एक शानदार कुकर परचेस करने का सोच रहे हैं तो अमेजन पर आपके लिए एल्युमीनियम कुकवेयर मात्र 669 रुपये में मिल रहा है. वहीं 5 हजार का कुकर आपको मात्रा 2 हजार तक की रेंज में मिल रहा है.

Advertisement

वहीं इंडक्शन बेस वाला नॉन-स्टिक एल्युमीनियम कुकवेयर का सेट 49 प्रतिशत छूट के साथ 2799 की बजाय अब 1439 में मिल रहा है.

Advertisement

घर की एक्सेसरीज की बात करें तो आजकल सबसे ज्यादा काम आने वाली चीजों में 449 का मॉस्किटो रैकेट अमेजन पर 448 में मिल रहा है.

अमेजन पर कॉटन सिंगल बेडशीट पर भी धमाकेदार ऑफर मिल रहा है. वो भी पिलो कवर के साथ. 1999 की बेडशीट आपको अमेजन पर ऑफर में 374 की मिल रही है.

बाकि किचन प्रोडक्ट्स के की बात करें तो 2400 रुपये का मिक्सर ग्राइंडर आपको छूट में 10,99 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही यूपीआई पेमेंट करने पर आपको 50 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. इससे मिक्सर की कीमत और भी कम हो जाती है.

हाई स्पीड डिजाइनर सीलिंग फैन की कीमत भी 2380 की बजाय 1449 हो गई है. अगर आप एक अच्छा और किफायती फैन लेना चाह रहे हैं तो ये डील सिर्फ आपके लिए है.

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report