Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट हुई 30 की, फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट की बर्थडे की तस्वीरें आ गई हैं. नेहा धूपिया ने आलिया के बर्थडे की फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट हुई 30 की, फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Alia Bhatt Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 30 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपना यह बर्थडे अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में मनाया. इस मौके पर आलिया के परिवार के सदस्यों के साथ उनके दोस्त और फिल्म जगत के कई दिग्गज मौजूद रहें. आलिया ने सादगी के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया है. आलिया भट्ट नेहा धूपिया के बेहद करीब हैं. इसलिए नेपा धूपिया ने अपने इंस्टा अकाउंट से आलिया के बर्थडे की तस्वीरों को शेयर किया है. जिसे देखकर आलिया भट्ट के फैंस बेहद खुश हैं. इन तस्वीरों में आलिया बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. आलिया ने पीच कलर की एक ड्रेस पहन रखी है, वह सोफे पर बैठी हुई और सामने चॉकलेट की केक है. तस्वीर में दो केक है, एक केक तीन नंबर के शेप में है जबकि दूसरा केक जीरो की शेप में. केक पर ढेर सारे बलूबेरी, स्टाबेरी, ब्लैकबेरी और चेरीज लगे हुए हैं और आलिया आंख बंद करके हाथ जोड़ कर केक के सामने बैठी हुई हैं. 

Diabetes Diet: क्या कभी खाई है भरवां लौकी, नहीं न! आज ही ट्राई करें यह डायबिटीज फ्रेंडली रेसिपी, बनने में लगेंगे बस 30 मिनट 

तस्वीर के साथ, नेहा धूपिया ने आलिया भट्ट के लिए एक प्यारा जन्मदिन नोट लिखा. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे यू ब्यूटीफुल मामा. आप पावरहाउस हो. आप बहुत खूबसूरत इंसान हो. 

Herbal Tea Benefits: क्या आपको अक्सर होता है सिरदर्द?, ट्राई करें ये चाय, एक कप में मिलेगी राहत

आलिया भट्ट ने अपने फैंस के लिए एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में उनके सामने फिर एक प्यारा सा केक है, जिसपर कैंडल जल रही है और वह आंख बंद कर विश मांगने की मुद्रा में नजर आ रही हैं. केक पर तीन कैंडल लगी हुई है और आलिया पिंक कलर के स्वेट शर्ट में विश मांगती हुई नजर आ रही हैं. कई और तस्वीरें भी हैं. एक ट्रेस लीच केक भी था जिस पर लिखा था '30 ईयर्स ऑफ सनशाइन'

इन तस्वीरों को देख फैंस जमकर उन्हें विश और कमेंट कर रहे हैं. आलिया द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को 2.4 मिलियन लाइक मिल चुके हैं और अब तक 9.975 लोगों ने कमेंट किया है. 

Advertisement

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी को हुआ किडनी इंफेक्शन, अस्पताल की बेड से लेटे-लेटे शेयर की ये तस्वीर Photo Inside

Featured Video Of The Day
Commonwealth Games 2030 के लिए India की तैयारी शुरु, NDTV से PT Usha और Raghuram Ayyar की खास बातचीत
Topics mentioned in this article