Swiss Cuisine: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में इन डिशेज का उठाया लुत्फ, एक डिश का तो नाम लेना हुआ मुश्किल

Priyanka Chopra In Switzerland: हाल ही में, प्रियंका स्विट्जरलैंड में चिल करती दिखीं. और स्विस डिश का लुत्फ न उठाया हो ऐसा हो ही नहीं सकता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Priyanka Chopra In Switzerland: स्विट्जरलैंड में प्रियंका चोपड़ा ने खाई ये डिशेज.
Image credit: Instagram/@priyankachopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा खाने की बड़ी शौकीन हैं. उन्हें हर तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाते हुए देख सकते हैं. और शायद यही कारण है कि हम उनकी पोस्ट को देखकर क्रव करने लगते हैं. चाहे फिर वह एक्ट्रेस का बारिश में आइसक्रीम खाना हो, बारिश के दिनों में हमें सूपी मैगी का बाउल दिखाना हो, या बस अपने फेवरेट ब्रांड के चिप्स का आनंद लेना हो, सब कुछ उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर आसानी से पाया जा सकता है. हाल ही में, प्रियंका स्विट्जरलैंड में चिल करती दिखीं. और स्विस डिश का लुत्फ न उठाया हो ऐसा हो ही नहीं सकता. उन्होंने न केवल डिशेज का आनंद लिया, बल्कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसकी झलकियां भी साझा की. सबसे पहले, एक्ट्रेस ने चीज़ फोंड्यू की एक तस्वीर साझा की, जिसने हमें अपनी स्क्रीन पर लोटपोट कर दिया. पिक्चर के टेक्स्ट में लिखा है, ''फ़ॉन्ड्यू .. क्यू पर!''

ये भी पढ़ें: Watermelon Chicken Biryani: बिरयानी खाने के शौकीन वायरल तरबूज चिकन बिरयानी देख हुए हैरान

प्रियंका चोपड़ा ने पॉपुलर स्विस चीज़ रैकेट भी ट्राई किया और उस पल को एक वीडियो में दिखाया. क्लिप में हम उसे यह कहते हुए देख सकते हैं, ''रैलेट पहली बार.'' हालांकि, वह शब्द का गलत उच्चारण करती है और कैमरे के पीछे से उनका फ्रेंड उसे सही करता है, जिसके बाद एक्ट्रेस हंसती है. उसकी फ्रेंड फिर कहती है, ''ऊपर से एक बार और.'' डिश के टेस्ट के बारे में बताते हुए, प्रियंका कहती हैं, ''यह पागलपन भरा है.''

नीचे एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देखें:

ये भी पढ़ें: क्या आप भी चाय के साथ स्वाद से खाते हैं रस्क? एक्सपर्ट ने बताया रस्क बिस्कुट के बारे में चौंकाने वाला सच

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Chhath Puja: Ho Deenanath... छठ महापर्व पर Sharda Sinha के परिवार ने ऐसे दी बधाई | Chhath Special