एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने संडे ब्रंच में इन गुजराती डिशेज का उठाया लुत्फ, देखें ड्रूल करने वाला पोस्ट

Malaika Arora Gujarati Food: एक्ट्रेस मलाइ अरोड़ा ने संडे लंच में गुजराती थाली का ऑप्शन चुना. देखें उनकी थाली में क्या-क्या था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maliaka Arora in Ahmedabad: मलाइका का संडे ब्रंच.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा दिल से फूडी हैं. उनके सोशल मीडिया अपलोड सभी चीजें रिलेटेबल हैं. संडे, 19 मई को अहमदाबाद से मलाइका अपनी प्लेट की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लंच के लिए गुजराती थाली का ऑप्शन चुना. मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने खाने की तस्वीर भी डाली है. आप पूछें, थाली में क्या है? रोटी (फ्लैट ब्रेड), बाजरे की वड़ी, हलवा, लाल और हरी चटनी, आलू की सब्जी, चना दाल, लौकी और हरी सब्जी. तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, "संडे ब्रंच..."

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने दिल्ली से शेयर की अपनी हेल्दी फूड डायरी, खुद से ऐसे रख रही हैं तरोताजा

यहां देखें पोस्टः

बता दें कि ये कोई पहली बार नही है जब मलाइका अरोड़ा ने अपने टेस्टी फूड के बारे में फैंस के साथ शेयर किया है.कुछ दिन पहले एक्ट्रेस दिल्ली में थीं और खुद को हेल्दी और तरोताजा रखने के लिए इस फ्रूट का सेवन किया. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज हमें इसकी एक झलक दिखाती हैं. पहली स्लाइड में फ्रेश कटे तरबूज के टुकड़ों से भरा एक रेड बाउल दिखाया गया. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "तरबूज दिल्ली की गर्मी को मात देगा."

Advertisement

एक दूसरी स्लाइड में, मलाइका अरोड़ा ने हरे रंग की स्मूदी से भरे शेकर की फोटो अपलोड की. पोस्ट से जुड़े टेक्स्ट में लिखा है, "मेरे #DetoxGreenJuice के बिना नहीं."

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: लड़ाई में भारत के साथ- हमले पर दुनिया के बड़े देशओं ने जताया दुख | America