Actor Vijay Sethupathi: टेस्टी फूड को लेकर तमिल एक्टर विजय सेतुपति ने कही ये बात, सुनकर फैंस करने लगे...

Actor Vijay Sethupathi: विराट कोहली के बाद तमिल एक्टर विजय सेतुपति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डाइटिंग और टेस्टी खाने को लेकर ये बात कहते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Actor Vijay Sethupathi: एक्टर हों या क्रिकेटर सभी होते हैं फूड लवर.

हमारे देश में हर कोई खाने का शौकीन है. चाहे फिर वो क्रिकेटर हो या फिर फिल्म एक्टर. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो राहुल द्रविड़ के साथ बैठकर बात कर रहे थे और कुलचे छोले देखकर उनकी आंखों में चमक आ गई थी. विराट कोहली के बाद तमिल एक्टर विजय सेतुपति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डाइटिंग और टेस्टी खाने को लेकर ये बात कहते नजर आ रहे हैं.

टेस्टी फूड से ही जिंदगी में स्वाद है-

सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्मी सितारों का खाने को लेकर प्यार जाहिर होता रहा है. किसी को गोलगप्पे पसंद हैं तो कोई बड़े चाव से वडा पाव खाते हुए नजर आता है. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली छोले कुलचे इंजॉय करते नजर आए थे. इसी कड़ी में तमिल एक्टर विजय सेतुपति ने खाने को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है. दरअसल विजय सेतुपति ने वेब सीरीज फर्जी में काम किया है.  इसी के प्रमोशनल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विजय का फूड लव देखने को मिला. वीडियो में विजय कहते नजर आ रहे हैं कि "मैं डाइट में विश्वास नहीं करता. मैं स्वादिष्ट खाना खाते रहना चाहता हूं, मुझे पसंद है. मैं मानता हूं कि अगर टेस्टी फूड नहीं खाऊंगा तो मेरे जीवन में स्वाद नहीं रहेगा." 

Tasty Or Weird? हनीकॉम्ब पास्ता' के वायरल वीडियो ने ट्विटर को किया Confused

Advertisement

विजय सेतुपति का यह फूड लविंग वीडियो हो रहा है वायरल-

विजय सेतुपति के इस वायरल वीडियो को अभी तक हजारों लोगों ने देखा है. इसके अलावा वायरल होते इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि उसे भी टेस्टी फूड बेहद पसंद है. तो कोई कह रहा है कि वाइब मैच हो गई. हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर विजय सेतुपति और शाहिद कपूर की वेब सीरीज "फर्ज़ी" ने सबका दिल जीत लिया. लगभग एक सप्ताह पहले रिलीज हुई ये सीरीज काफी चर्चा में है.  इस फिल्म में तमिल एक्टर विजय के डायलॉग भी काफी चर्चा में है. विजय जल्द ही तमिल फिल्म विदुथलाई में नजर आएंगे. इसके अलावा अभिनेता इसी वर्ष कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?