वजन घटाने के लिए 7 असरदार हेल्दी लंच ऑप्शन्स, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं

Healthy Lunch For Weight Loss: क्या आप भी वजन घटाने में मदद करने वाले लंच ऑप्शन तलाश रहे हैं? इस लेख में हम आपको 7 ऐसे हेल्दी लंच ऑप्शन्स बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और जो टेस्टी भी होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Lunch For Weight Loss: लंच में हेल्दी और लो कैलोरी वाली चीजों को शामिल करें.

Healthy Lunch For Weight Loss: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से वजन बढ़ना एक आम समस्या बन गई है. वजन घटाने के लिए जहां वर्कआउट जरूरी है, वहीं सही डाइट लेना भी उतना ही जरूरी है. खासकर दोपहर का खाना यानी लंच अगर हेल्दी और बैलेंस्ड हो, तो वजन कम करना आसान हो सकता है. क्या आप भी वजन घटाने में मदद करने वाले लंच ऑप्शन तलाश रहे हैं? इस लेख में हम आपको 7 ऐसे हेल्दी लंच ऑप्शन्स बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और जो टेस्टी भी होते हैं.

7 वेट लॉस लंच ऑप्शन्स (7 Weight Loss Lunch Options)

1. मूंग दाल चिला और हरी चटनी

मूंग दाल प्रोटीन से भरपूर होती है और वजन घटाने में मदद करती है. आप इसे रातभर भिगोकर सुबह पीस लें और प्याज-टमाटर मिलाकर तवे पर तेल के बिना चिला बना लें. इसके साथ धनिया-पुदीने की चटनी लें.

यह भी पढ़ें: लिवर को हेल्दी और पावरफुल बनाने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? लिवर एक्सपर्ट से जानिए कब नहीं खाना चाहिए

Advertisement

2. मिक्स वेज ओट्स उपमा

ओट्स में फाइबर ज्यादा होता है जिससे पेट देर तक भरा रहता है. इसमें आप गाजर, बीन्स, मटर जैसी सब्जियां डालकर एक हेल्दी और टेस्टी उपमा बना सकते हैं. यह पचने में भी हल्का होता है.

Advertisement

3. ब्राउन राइस और मिक्स वेज सब्ज़ी

सादा सफेद चावल की बजाय ब्राउन राइस इस्तेमाल करें. इसमें फाइबर और न्यूट्रिएंट्स ज्यादा होते हैं. इसके साथ आप हल्की-फुल्की सब्जी जैसे लौकी, टिंडा या तोरी की सब्जी ले सकते हैं.

Advertisement

4. क्विनोआ सलाद

क्विनोआ एक सुपरफूड है जो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. इसमें आप खीरा, टमाटर, उबला चना, हरी पत्तेदार सब्जियां और थोड़ा नींबू डालकर सलाद बना सकते हैं. यह पेट के लिए हल्का और वजन घटाने में असरदार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा वजन

5. दाल और मिक्स सब्जियों के साथ मल्टीग्रेन रोटी

दाल में प्रोटीन होता है और सब्जियों से विटामिन मिलते हैं. साथ में गेहूं की जगह मल्टीग्रेन या बाजरे-ज्वार की रोटी लें, जो ज्यादा हेल्दी और फाइबर युक्त होती है.

6. स्प्राउट्स और दही

अंकुरित मूंग, चना और राजमा के स्प्राउट्स में प्रोटीन और फाइबर भरपूर होता है. आप इसे उबालकर, प्याज-टमाटर, हरी मिर्च, नींबू और थोड़े से दही के साथ मिक्स करें. ये एक हेल्दी और टेस्टी लंच ऑप्शन है.

7. सूप और स्टीम्ड वेजिटेबल्स

अगर आपको कुछ लाइट खाना है, तो वेजिटेबल सूप और साथ में हल्की-फुल्की स्टीम्ड सब्जियां जैसे ब्रोकोली, गाजर, बीन्स एक अच्छा ऑप्शन है. यह पेट भरता भी है और वजन भी नहीं बढ़ाता.

वजन घटाने का मतलब भूखा रहना नहीं, बल्कि सही खाना है. अगर आप हेल्दी, बैलेंस्ड और घर का बना खाना लेंगे, तो आपका वजन धीरे-धीरे कंट्रोल में आ सकता है. ऊपर बताए गए ये 7 लंच ऑप्शन न सिर्फ स्वाद में अच्छे हैं, बल्कि आपको फिट और एक्टिव भी बनाए रखेंगे. इन्हें अपनी डेली डाइट में शामिल करें और फर्क महसूस करें.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
S Jaishankar On Operation Sindoor: 'हां, मैं चीन गया...लेकिन सीक्रेट समझौता करने नहीं' - एस जयशंकर