Warm Water Benefits: ठंड में रोज पीएं एक गिलास गर्म पानी, मिलेंगे कमाल के फायदे

Benefits Of Drinking Hot Water: खाली पेट गुनगुना पानी पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. गर्म पानी पीने से बॉडी के खराब टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Warm Water Benefits: इंसान के शरीर में 70 प्रतिशत पानी पाया जाता है.

Drinking Hot Water Health Benefits: पानी पीना सेहत के लिए कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं. हम खाने के बिना तो जीवित रह सकते हैं लेकिन, पानी के बिना नहीं. दिन की शुरूआत एक गिलास गुनगुने पानी (Warm Water Health Benefits) के साथ करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. बहुत से लोग अपनी दिन की शुरुआत एक कप चाय या कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं. मगर खाली पेट चाय और काफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. खाली पेट गुनगुना पानी पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. गर्म पानी पीने से बॉडी के खराब टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं. पानी हमारी त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. सुबह खाली पेट व रात को खाने के बाद गुनगुना पानी पीने से पाचन को बेहतर और वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.

खाली पेट गुनगुना पानी पीने के फायदे | Health Benefits Of Drinking Hot Water:

1. पाचनः

सुबह खाली पेट रोजाना गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र तो बेहतर किया जा सकता है. सुबह व रात में खाने के बाद गर्म पानी के सेवन से पाचन व पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

सुबह खाली पेट रोजाना गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र तो बेहतर किया जा सकता है.Photo Credit: iStock

2. इम्यूनिटीः

गर्म पानी पीने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. रोज सुबह खाली पेट 1 गिलास गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.

Advertisement

3. वेट लॉसः

गर्म पानी पीने से शरीर में जमा फैट पिघल कर पसीने के द्वारा बाहर निकल जाता है. खाली पेट सुबह गर्म पानी पीने से शरीर की चर्बी को आसानी से कम किया जा सकता है.

Advertisement

4. स्किनः

स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में गर्म पानी काफी लाभदायक माना जाता है. रोजाना सुबह गर्म पानी पीने से मुंहासों की समस्या में भी आराम मिल सकता है. 

Advertisement

5. खराशः

ठंड के मौसम में कई लोगों को गले में खराश की समस्‍या का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं, तो गर्म पानी राहत पहुंचा सकता है. गर्म पानी गले की ड्राईनेस को खत्‍म करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Mutton Akbari Recipe: मीट खाने की हो रही है क्रेविंग तो झटपट बनाएं मसालेदार मटन अकबरी रेसिपी
Radish For Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को करना है कंट्रोल तो मूली का ऐसे करें सेवन
Best Food For Health: शरीर को सेहतमंद रखने और संक्रमण से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
Acne Free Skin: एक्ने से बचने के लिए इन तीन चीजों को डाइट में करें शामिल

Featured Video Of The Day
LA Olympics 2028: Women Hockey Team Coach Harendra Singh ने क्यों कहा- 'पोडियम से कम नहीं'