क्या आप जानते हैं ठंड में रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीने से क्या होता है?

Hot Water Benefits: अगर आपको पाचन संबंधी समस्या रहती है तो आप खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं. सुबह के समय गरम पानी का सेवन अच्छा माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Luke Warm Water Benefits: खाली पेट गरम पानी पीने के फायदे.

Luke Warm Water Benefits In Hindi: पानी पीना सेहत के लिए कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं. दिन की शुरूआत एक गिलास गुनगुने पानी के साथ करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. गुनगुने पानी का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आपको भी सुबह उठते ही एक कप कॉफी या चाय पीने की आदत है, तो ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. क्योंकि सुबह के समय चाय और कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. वहीं अगर आप खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी का सेवन करते हैं तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं. अगर आपको पाचन संबंधी समस्या रहती है तो आप खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं खाली पेट गुनगुना पानी पीने के फायदे.

गुनगुना पानी पीने के फायदे- (Garam Pani Pine Ke Fayde)

1. पाचन-

सुबह खाली पेट रोजाना गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र तो बेहतर किया जा सकता है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्या रहती है तो आप गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा, नोट करें रेसिपी

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. इम्यूनिटी-

रोज सुबह खाली पेट 1 गिलास गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.

Advertisement

3. वेट-लॉस-

खाली पेट सुबह गर्म पानी पीने से शरीर की चर्बी को आसानी से कम किया जा सकता है. अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुने पानी का सेवन करें.

Advertisement

4. स्किन-

रोजाना सुबह गर्म पानी पीने से मुंहासों की समस्या में भी आराम मिल सकता है. गर्म पानी पीने से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

5. गले की खराश-

ठंड के मौसम में गले की खराश को दूर करने के लिए आप गर्म पानी पी सकते हैं.

कैसे बनाएं गाजर मटर पुलाव रेसिपी| How To Make Gajar Matar Pulao

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?