Kajol के दिल तक पहुंचने के 3 रास्ते, लेटेस्ट Insta Story पर एक्स्ट्रेस ने किया खुलासा

काजोल (Kajol) ने अपने दिल के 3 अलग-अलग रास्ते बताए और ये सभी कॉफी (Coffee) से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी इस्टा स्टोरी पर उन तरीकों के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
काजोल समय-समय पर कई मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों का आनंद लेती है.

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से लोग कॉफी (Coffee) को इतना पसंद करते हैं. ताजी कॉफी की सुगंध स्वाद कलियों को झकझोरने देने वाली होनी चाहिए जिससे आप सभी को ऊर्जावान और आराम का अनुभव हो ये अपने आप में एक अलग अनुभव है. कॉफी प्रेमी तरोताजा महसूस करने और खुद को एक्टिव रखने के लिए गर्म कॉफी की चुस्की लेते रहते हैं. अगर आप भी कॉफी लवर हैं, तो आप जरूर काजोल (Kajol) की लेटेस्ट पोस्ट से संबंध रखते होंगे. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) पर तीन अलग-अलग तरीकों उनके दिल तक पहुंचने के रास्तों का खुलासा करते हुए एक तस्वीर शेयर की. और वे सभी कॉफी से संबंधित हैं. कैप्शन में लिखा है, "मेरे दिल के रास्ते: मेरे लिए कॉफी बनाओ, मेरे लिए कॉफी खरीदो और कॉफी बनो." साथ में, एक कॉफी मग का इलस्ट्रेशन था और उस पर लिखा था, "कॉफी क्लब".

Soy के कौन से प्रोडक्ट आंत के लिए फायदेमंद हैं? न्यूट्रिशनिष्ट ने सोया और Gut Health के बारे में किया खुलासा

यहां देखें काजोल की पोस्ट:

अगर आप कॉफी के लिए तरसने लगे हैं, तो कैपुचीनो की इस रेसिपी पर एक नजर डालें जिसे आप अपने लिए बना सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्वादों के लिए दूध, दालचीनी की छड़ी, और पिसी हुई दालचीनी और निश्चित रूप से कॉफी चाहिए. चाहें तो चीनी डालें.

Advertisement

4 जीरो शुगर और लो कैलोरी ड्रिंक्स जिनका मानसून में डायबिटीज और Weight Loss के दौरान भी कर सकते हैं सेवन

Advertisement

अगर आप नियमित कॉफी से ऊब चुके हैं, तो कुछ इस तरह की कॉफी का सेवन करें. एक कप मसालेदार कॉफी में अदरक और इलायची के साथ एक देसी ट्विस्ट होता है. इसे ऊपर से कद्दूकस की हुई चॉकलेट के साथ परोसें और आनंद लें.

Advertisement

काजोल समय-समय पर कई मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों का आनंद लेती है. काजोल वास्तव में तरह-तरह के फूड्स को बनाने या खरीदने और शेयर करने से नहीं कतराती हैं. एक बार उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज में उंगलियां चाटने वाली बिरयानी दिखाई दी थी.

Advertisement

काजोल सिर्फ नमकीन चीजों की ही नहीं, मिठाई की भी दीवानी हैं. उन्होंने एक बार दिलचस्प स्वीट की तस्वीर शेयर की थी. काजोल की इंस्टाग्राम स्टोरीज में तार जैसी संरचना से लटकी हुई कई तरह की पतली चॉकलेट की छाल दिखाई गई. उसके चारों ओर छोटे-छोटे नट्स के साथ ब्राउन चॉकलेट थी. उसके बगल में एक मनोरम नारंगी रंग की चॉकलेट थी, उसके बाद एक भूरे रंग की. एक सफेद चॉकलेट पिस्ता छाल भी देखाई दे रही है.

Carrot Benefits: आखिर डाइट में क्यों करना चाहिए गाजर को शामिल, यहां जानें 6 कारण

काजोल उन कट्टर कॉफी प्रेमियों में से एक लगती हैं जो ब्रू के लिए अपने प्यार का इजहार करने में कभी शर्माती नहीं हैं. वह अक्सर हमें मदहोश करने के लिए इंस्टाग्राम पर कॉफी पोस्ट गिराती हैं. उन्होंने एक बार अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने हाथों में ताजी पीसा हुआ कॉफी का प्याला पकड़े हुए देखी जा सकती थी. इतना ही नहीं उन्होंने साथ में एक नोट भी लिखा, उन्होंने कहा, 'हर किसी को किसी न किसी बात पर विश्वास करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि मैं कॉफी के एक और आउंड के लिए जाऊंगी."

हमें उम्मीद है कि काजोल अपने गैस्ट्रोनॉमिक एडवेंचर्स के और भी अंशों को शेयर करती रहेंगी.

Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News
Topics mentioned in this article