3 तरह से करें अखरोट को डाइट में शामिल, मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट में जमी चर्बी

Walnut For Weight Loss: क्या आप भी वजन को हेल्दी तरीके से कम करना चाहते हैं, तो अखरोट में डाइट में इन 3 तरीकों से करें शामिल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Walnut For Weight Loss: वजन को कम करने के लिए कैसे खाएं अखरोट.

Walnut Eating Benefits In Hindi: अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. अखरोट को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो अखरोट को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. क्योंकि अखरोट में प्रोटीन, विटामिन बी6, ई, और फ़ोलेट, खनिज जैसे मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, तांबा, और मैंगनीज़, ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड, कॉपर, आयरन, ज़िंक, सेलेनियम, नियासिन, कैल्शियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने और हेल्दी तरीके से वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं एक दिन में कितने अखरोट खाएं और कैसे करें डाइट में शामिल.

वजन को घटाने के लिए कैसे खाएं अखरोट- (How To Eat Walnut For Weight Loss)

1. सलाद-

अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो अखरोट को सलाद में शामिल करके खा सकते हैं. इसे आप रात में भिगो दें और अगली सुबह, खीरा, टमाटर, गाजर, या फल में मिक्स करके खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए वरदान है सुबह खाली पेट बेलपत्र का सेवन

Photo Credit: Canva

2. स्मूदी-

अगर आप भी स्मूदी का सेवन करना पसंद करते हैं, तो वजन को घटाने के लिए आप अपनी स्मूदी में अखरोट को शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

3. स्नैक्स-

वजन को घटाने के लिए आप अखरोट को स्नैक्स टाइम में शामिल कर सकते हैं. इसके लिए आप अखरोट को रोस्ट करके खा सकते हैं. इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और हमें अनचाही भूख को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

एक दिन में कितने अखरोट खाएं- (How Much Walnut Eat A Day)

अखरोट का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन किसी भी चीज को खाने की एक मात्रा होती है. अगर आप अखरोट का ज्यादा सेवन करते हैं, तो इससे फायदा की जगह नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए शरीर को सेहतमंद रखने के लिए एक दिन में एक मुठ्ठी लगभग 30 ग्राम के आस-पास ही खाना चाहिए.

Advertisement

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur Paneer Scam: होली से पहले पनीर पर सावधान करने वाली खबर | Holi Update | Khabron Ki Khabar