घी खाने के हैं शौकीन तो जान लें रोजाना कितने चम्मच घी खाना सेहत के लिए फायदेमंद

Ghee Khane Ke Fayde: सही मात्रा में घी का सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं. जानें कितना और किसे खाना चाहिए घी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Clarified Butter Benefits: रोजाना घी खाने के फायदे.

Clarified Butter Eating Benefits In Hindi: क्या आप भी रोजाना खाते हैं घी, तो जान लें रोजाना कितनी मात्रा में करना चाहिए घी का सेवन. दरअसल घी किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है लेकिन, सही मात्रा में इसका सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर आप जरूरत से ज्यादा घी का सेवन करते हैं तो आपको इससे कई नुकसान भी हो सकते हैं. आपको बता दें कि घी में विटामिन ए, विटामिन डी और विटामिन ई सहित हेल्दी फैट, कैल्शियम और ओमेगा-3 जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं रोजाना कितनी मात्रा में घी का सेवन करना चाहिए. 

रोजाना कितना घी खाएं- (How Much To Eat Ghee Daily)

आमतौर पर एक हेल्दी व्यक्ति को रोज़ाना 1-2 चम्मच यानि 10-20 ग्राम घी का सेवन अच्छा माना जाता है. 

घी खाने के फायदे- (Ghee Khane Ke Fayde)

1. पाचन-

घी खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यह पेट के अम्लीयता को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- लटकते पेट को करना है कम तो सुबह खाली पेट इस हर्बल ड्रिंक का कर लें सेवन, मोम की तरह बहने लगेगी शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी

Photo Credit: iStock

2. एनर्जी-

घी में हेल्दी फैट होता है, जो एनर्जी को बनाएं रखने में मददगार है. अगर आप कमजोरी महसूस करते हैं तो घी का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

3. इम्यूनिटी-

घी में विटामिन्स और कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं.

4. मोटापा-

सीमित मात्रा में घी का सेवन करने से वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. क्योंकि घी में हेल्दी फैट पाए जाते हैं. वहीं अगर आप जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करते हैं तो वजन बढ़ भी सकता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Oppo Find X8 Series, xAI Grok अपडेट्स