Navratri Fast Rules: नवरात्रि उपवास के हैं खास नियम, जान लीजिए इस समय क्या करना चाहिए और किससे रहना चाहिए दूर...

Navratri Vrat Niyam: मां जगदंबे के नौ दिनों को बहुत ही पावन माना जाता है. मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. भक्त नौ दिन मां की आराधना भक्ति भाव से करते हैं. उपवास रखकर मां की पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्रि व्रत के समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Advertisement
Read Time: 25 mins
12 Navratri Fasting Rules: नवरात्रि के व्रत में क्या करें, क्या नहीं.

नवरात्रि पर्व की शुरूआत हो चुकी है. मां जगदंबे के नौ दिनों को बहुत ही पावन माना जाता है. मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. भक्त नौ दिन मां की आराधना भक्ति भाव से करते हैं. उपवास रखकर मां की पूजा-अर्चना करते हैं. नौ दिन मां के नौ अलग अलग रूपों की पूजा होती है. इस व्रत में भक्त उपवास रखकर अपने मन और मस्तिष्क को पवित्र कर मां की पूजा अर्चना में ध्यान लगाते हैं. नवरात्रि के उपवास में भक्त सात्विक भोजन करते हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि उपवास के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

नवरात्रि के उपवास में क्या करें- (What to do during Navratri fast)

1. भक्ति और प्रार्थना-

नवरात्रि में उपवास का मुख्य उद्देश्य मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करना है. इसके लिए अपने दिन की शुरुआत प्रार्थना से करें, मंदिरों में जाकर देवी के दर्शन करें और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हों. 

ये भी पढ़ें: Singhara Atta Benefits: क्यों करना चाहिए सिंघाड़े के आटे का सेवन? यहां जानें 5 फायदे

2. सात्विक भोजन-

उपवास के दौरान पूरी तरह से सात्विक भोजन करना चाहिए. इसके लिए अपने भोजन में ताजे फल और कुछ सब्जियां, दूध और दूध से बने व्यंजन, सूखे मेवे शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Momo For Navratri Fast: इस बार नवरात्रि में ट्राई करें उपवास वाले आटे से बने मोमोज, खाकर खुश हो जाएगा दिल, सेहत भी रहेगी फिट

Advertisement

3. हाइड्रेट रहें-

उपवास के दौरान शरीर में पानी की कमी होने का खतरा बना रहता है. इसलिए व्रत के दौरान ढेर सारा पानी पिएं. हर्बल टी, दूध और फलों के जूस को भी अपने मील में शामिल करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Festival Season Tips: त्योहारी सीजन में खुद को स्लिम और फिट रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Advertisement

4. सेंधा नमक-

रेगुलर नमक की जगह सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है. उपवास में खाने के लिए तैयार किए जाने वाले फलाहार में सेंधा नमक का उपयोग कर सकते हैं.

5. सफाई का ध्यान-

उपवास के दौरान साफ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. घर और पूजा घर को साफ और पवित्र रखें. किचन की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. 

6. फल से खोलें उपवास-

उपवास को फल से खोलने की परंपरा है. यह पेट को उपवास के बाद खाने के लिए तैयार करता है. 

7. ध्यान, मंत्र जाप और दान-

उपवास के दौरान मन को शुद्ध करने के लिए ध्यान और मंत्रों का जाप करें. इस समय दान करने का विशेष महत्व माना जाता है.

नवरात्रि के उपवास में क्या न करें- (What to avoid during Navratri fast)

1. अनाज और दालें न खाएं-

नवरात्रि के उपवास में अनाज और दाल खाने की मनाही होती है. इनकी जगह कुट्टू, सिंघाड़ा और राजगिरे का उपयोग कर सकते हैं. 

2. प्याज -लहसुन रहित शाकाहारी भोजन-

नवरात्रि के उपवास के दौरान प्याज लहसुन से दूर रहना चाहिए और शाकाहारी भोजन करना चाहिए.

3. शराब और सिगरेट-

नवरात्रि के दौरान किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए. इस दौरान शराब और सिगरेट की मनाही होती है. 

4. प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड-

नवरात्रि उपवास के दौरान प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड नहीं खाना चाहिए. इसकी जगह घर में साफ सफाई का ध्यान रखकर तैयार भोजन ही अच्छा माना जाता है. 

5. बहुत ज्यादा तेल और मसाला-

नवरात्रि के उपवास में बहुत ज्यादा तेल और मसाले वाला भोजन नहीं करना चाहिए. फ्राइड चीजें खाने से बचना चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hindenburg Case में China का हाथ? Mahesh Jethmalani ने बताया क्या कार्रवाई होनी चाहिए!