100 साल तक जीना है तो आज ही अपनी डाइट में शामिल कर लें ये 5 चीज, हर कोई पूछेगा लंबी उम्र का सीक्रेट

How To Live A Long Life: आज हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताएंगे जो आपकी उम्र को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Healthy Diet: जानें, कैसी होनी चाहिए आपकी हेल्दी डाइट.

Secret of Long Life: हर किसी की चाहत होती है कि वो लंबे समय तक जिंदा रहे. हर कोई लंबी उम्र की चाहत रखता है. लेकिन आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा हो गया है जिसकी वजह से ऐसा हो पाना मुश्किल हो गया है. पुराने जमाने के लोगों की उम्र लंबी होती थी. ऐसे कई लोग होते हैं जो लंबी उम्र पाते हैं 100 साल से अधिक जीते हैं. लंबी उम्र जीने के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने रहन-सहन और खानपान का ख्याल रखें. आज हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताएंगे जो आपकी उम्र को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. अपनी डाइट में हेल्दी जीचें (Foods For Good life Expectancy) शामिल करते हैं तो हमारी उम्र बढ़ सकती है. तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं.

Advertisement

लंबी उम्र के लिए हेल्दी डाइट ? What to eat for Long Life

ये भी पढ़ें: घुटने तक बालों को लंबा करने के लिए नारियल तेल में ये चीज मिलाकर बालों पर लगा लें, गारंटी से 10 दिनों में दिखेगा असर

मीट

ऐसा माना जाता है कि मीट को डाइट में शामिल करने से लंबा जीवन जीने में मदद मिल सकती है.इसका एक सीमित मात्रा में सेवन शरीर को बढ़िया पोषण देने के साथ-साथ शरीर को कई बीमारियों से बचाकर भी रख सकता है.

Advertisement

फर्मेंटेड फूड्स

फर्मेंटेड फूड्स प्रोबायोटिक्स से भरपूर होते हैं. इनका सेवन आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

जामुन 

जामुन कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसका नियमित सेवन करने से स्ट्रेस और कोलेस्ट्रॉल में सुधार हो सकता है. इसके साथ ही इसमें कैंसर रोधी गुण भी पाए जाते हैं. ये कैल्शियम और विटामिन्स से भरपूर होता है जो हड्डियों को भी मजबूती देने में मदद करता है. 

Advertisement

अनार 

अनार में भी कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपको हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके जूस का सेवन आपकी याद्दाश्त को बढ़ाने में भी मदद करता है.

Advertisement

मशरूम

मशरूम में फाइबर, विटामिन-डी, प्रोटीन, जिंक और सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमे पाए जाने वाले ऐसे तत्व उम्र को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi ने M Venkaiah Naidu के जीवन पर आधारित 3 पुस्तकों का किया विमोचन | NDTV India