दुबले-पतले बच्चे को रोज खिलाएं घर का बना ये टेस्टी लड्डू, 1 महीने मोटा हो जाएगा बच्चा, हफ्तेभर में दिखेगा असर, जानें बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें?

How Can I Increase my child's weight?:  दुबले पतले बच्चे का वजन कैसे बढ़ाएं, अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे है तो यहां है एक ड्राई फ्रूट रेसिपी, जिसे आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इसे तैयार करने के लिए आपको कुछ ड्राई फ्रूट्स की जरूरत पड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Healthy Weight Gaining Laddu for Kids: बच्चे कमजोर हैं तो सीख लें ये रेसिपी, ताकत के साथ तेजी से बढ़ेगा वजन

Healthy Almond Makhana Ladoo: बच्चों की सही तरीके से देखभाल करना पेरेंट्स (Parents) के लिए एक चैलेंज की तरह होता है, कई पेरेंट्स इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके बच्चे ठीक से खाते नहीं हैं, वहीं कुछ इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि उनके बच्चे लगातार कमजोर (Kamjor Bachhe) हो रहे हैं और खाना उनके शरीर पर नहीं लग रहा है. खासतौर पर छोटे बच्चों को लेकर ये चिंता ज्यादा होती है. बच्चे के वजन नहीं (Weight Gain) बढ़ने और उनके पतला होने से सबसे ज्यादा मां परेशान होती है. ऐसे में आज हम आपको एक्सपर्ट की बताई गई एक ऐसी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बच्चे को तंदुरुस्त बना देगी.

दुबले पतले बच्चे का वजन कैसे बढ़ाएं? कमजोर बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए उसे खिलाएं ये लड्डू | Weight gain laddu for baby, toddler & kids | Recipe Of Immunity Booster Ladoo For Kids

बच्चों के लिए कमाल की चीज

बच्चे किसी भी चीज को आसानी से नहीं खाते हैं, ऐसे में ड्राई फ्रूट्स खाना तो दूर की बात है. जबरदस्ती करने के बाद भी बच्चे उन्हें मुंह नहीं लगाते. ऐसे में कई चीजों को एक साथ मिलाकर आप एक रेसिपी तैयार कर सकती हैं, जिससे एक ही चीज खिलाने पर बच्चे को सारे पोषक तत्व मिल जाएं. इसे लेकर पीडियाट्रिशियन डॉक्टर अर्पित गुप्‍ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताया है जिससे आपके बच्चे का वजन बढ़ जाएगा.

Advertisement

ऐसे तैयार करें लड्डू (Healthy Weight Gaining Laddu for Kids)

ये एक ड्राई फ्रूट रेसिपी है, जिसे आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इसे तैयार करने के लिए आपको कुछ ड्राई फ्रूट्स की जरूरत पड़ेगी. दरअसल ये एक बादाम मखाना लड्डू हैं, जिन्हें आप अपने बच्चों को रोज खिला सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक कप बादाम का पाउडर, आधा कप मखाना पाउडर, थोड़ा इलायची पाउडर और इसमें कुछ खजूर डालने होंगे. इसके बाद दो चम्मच घी डालकर इसे मिक्स करना होगा.

इसके बाद आपके लड्डू तैयार होंगे, आप हाथ से ही इसके लड्डू बना सकती हैं. इसे आप 10 दिन तक आराम से फ्रिज में रख सकती हैं और रोज एक लड्डू बच्चों को दे सकती हैं. इससे आपके बच्चे को जरूरी न्यूट्रीशियन तो मिलेंगे ही, बल्कि उसका वजन भी बढ़ने लगेगा.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check