Weight Loss Vegetables: सर्दियों में वजन घटाने में मददगार हैं ये सब्जियां

Vegetables For Weight Loss: सर्दियों के मौसम में बहुत सी ऐसी मौसमी सब्जियां आती हैं, जो न केवल सेहत बल्कि वजन घटाने में भी मददगार हो सकती हैं. मोटापा कम करने के लिए हेल्दी और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Winter Vegetables For Weight Loss: सर्दियों के मौसम में भूख अधिक लगती है और एक्सरसाइज करने का मन नहीं करता.

Winter Vegetables For Weight Loss:  सर्दियों के मौसम में बहुत सी ऐसी मौसमी सब्जियां (Winter Vegetables) आती हैं, जो न केवल सेहत बल्कि वजन घटाने में भी मददगार हो सकती हैं. मोटापा कम करने के लिए हेल्दी और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है. सर्दियों के मौसम में भूख अधिक लगती है और एक्सरसाइज करने का मन नहीं करता, जो वजन बढ़ने की वजह बन सकता है. लेकिन फिर भी सर्दियों के मौसम में मिलने वाली सब्जियों (Vegetables For Weight Loss) को डाइट में शामिल कर आप वजन को कम कर सकते हैं. हरी सब्जियां न्यूट्रिएंट्स का भंडार होती हैं जो हेल्दी तरीके से हमारे वजन को कंट्रोल कर हमें हेल्दी रखने में मदद कर सकती हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी सब्जियों के बारे में जो आपको हेल्दी और फिट रखने में मदद कर सकती हैं. 

मोटापा कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये सब्जियांः

1. पालकः

पालक एक हरी पत्तेदार सब्जी है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को हेल्दी रखने और वजन घटाने में मदद कर सकते हैं. पालक को आप डाइट में जूस, सूप और सलाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.  

पालक वजन घटाने में मददगार है. 

2. चुकंदरः

चुकंदर एक जड़ वाली सब्जी है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. चुकंदर में मौजूद आयरन, मैग्नीशियम और कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स शरीर को हेल्दी और वजन को घटाने में मदद कर सकते हैं. चुकंदर को आप सलाद, जूस और हलवे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

3. मटरः

सर्दियों के मौसम में मिलने वाले मटर न केवल सब्जी के स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं. बल्कि वजन को भी घटाने में मदद कर सकते हैं. मटर में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने में काम करता है. जिससे हम बार-बार लगने वाली भूख से बच सकते हैं.

Advertisement

4. लौकीः

लौकी को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. लौकी एक बहुत ही फायदेमंद हरी सब्जी है. वजन घटाने के लिए आप लौकी को जूस और सब्जी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

Coping And Hoping | COVID-19 and Mental Health: Psychiatrist Dr. Samir Parikh से खास बातचीत

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?