Rajma Side Effects: इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए राजमा, सेहत को हो सकते हैं बड़े नुकसान

Side Effects Of Rajma: राजमा की सब्जी को ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं. कुछ लोगों का तो राजमा चावल फेवरेट मील है. राजमा एक न्यूट्रिएंट्स रिच बींस है. जिसे सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Side Effects Of Rajma: राजमा सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

Rajma Side Effects In Hindi: राजमा की सब्जी को ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं. कुछ लोगों का तो राजमा चावल फेवरेट मील है. राजमा एक न्यूट्रिएंट्स रिच बींस है. जिसे सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद (Rajma ke Fayde) माना जाता है. राजमा में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन सी, मैग्नीशियम और फोलेट भरपूर मात्रा में होता है. राजमा में मौजूद फाइबर पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकता है. लेकिन कुछ लोगों को राजमा (Rajma Side Effects) का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अब सवाल ये उठता है कि किन लोगों को राजमा का सेवन नहीं करना चाहिए. तो परेशान न हो यहां आपके इस सवाल का जवाब है कि इन लोगों को राजमा का सेवन नहीं करना चाहिए. 

राजमा खाने के नुकसान- Rajma Khane Ke Nuksan:

1. दुबले-पतले लोगों को-

अगर आप पहले से ही दुबले-पतले हैं तो आप राजमा को अपनी डाइट में न शामिल करें. राजमा में फाइबर (Fiber) अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो पेट लंबे समय तक भरा रखने का काम करता है जिससे भूख कम लगती है और वजन कम हो सकता है. 

2. कब्ज की समस्या में-

अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो आप राजमा का सेवन न करें. राजमा में फइबर अधिक होने से ये कब्ज (Constipation) की समस्या को और बढ़ा सकता है. 

Advertisement

3. आयरन अधिक होने पर-

अगर आपके शरीर में आयरन की अधिकता है तो आप राजमा का सेवन न करें. क्योंकि राजमा में आयरन की मात्रा पाई जाती है, जो पेट दर्द, उल्टी, दस्त की वजह बन सकता है.

Advertisement

4. प्रेगनेंट महिलाओं को- 

अगर आप प्रेगनेंट हैं तो राजमा का सेवन न करें. प्रेगनेंसी में राजमा खाने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. इससे पेट में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है.

Advertisement

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots