Mango Milkshake: आया आम का मौसम, शेफ सारांश गोइला के अंदाज में बनाएं मैंगो मिल्क शेक..

Mango Milkshake: गर्मियों में आम का ठंडा-ठंडा शेक और जूस तो आपने भी खूब चखा होगा लेकिन क्या आपने ने क्रीमी मैंगो शेक का स्वाद लिया है. शेफ सारांश गोइला स्वाद से भरे आम का खास शेक बनाने की रेसिपी शेयर कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mango Milkshake: शेफ सारांश गोइला की तरह बनाए टेस्टी और क्रीमी मैंगो शेक.

गर्मियां आ गई हैं और इसी के साथ फलों के राजा आम के दिन भी लौट आए हैं. गर्मियों में कुछ अच्छा होता है तो है आम, आम के शौकीनों के लिए गर्मियों के उमस भरे दिन भी सुहाने होते हैं, क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा फल का स्वाद जो चखने को मिलता है. गर्मियों में आम का ठंडा-ठंडा शेक और जूस तो आपने भी खूब चखा होगा लेकिन क्या आपने ने क्रीमी मैंगो शेक का स्वाद लिया है. शेफ सारांश गोइला स्वाद से भरे आम का खास शेक बनाने की रेसिपी शेयर कर रहे हैं. 

शेफ सारांश गोइला ने कुछ अलग अंदाज में मैंगो मिल्क शेक बनाने की रेसिपी शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर इससे जुड़े वीडियो को शेयर करते हुए सारांश गोइला ने लिखा, 'आसान फ्रोजन मैंगो बिना आइसक्रीम के शेक समान रूप से मलाईदार और आपको वह अद्भुत रेशमी झागदार बनावट मिलेगी! कभी-कभी आपको केवल एक अच्छे आम और अच्छी तकनीक की आवश्यकता होती है! घर पर ट्राई करें ये #delishaaas शेक?'. आइए जानते हैं कि इस क्रीमी मैंगो शेक को कैसे बनाते हैं.

Ghat Sthapana 2022: 2 अप्रैल से नवरात्र आरंभ, जानें कैसे करें घट स्थापना, महत्व, शुभ मुहूर्त और भोग

यहां देखें पोस्टः 


मैंगो मिल्क शेक बनाने की लिए सामग्री-

  • दूध
  • आम 
  • चीनी

मैंगो मिल्क शेक बनाने का तरीका-
इस मिल्क मैंगो शेक को बनाने के लिए आपको दूध शेक में लिक्विड फॉर्म में नहीं मिलाना है. आप एक रात पहले फुल क्रीम मिल्क को आइस ट्रे में जमा लें. अब मैंगो शेक बनाने के लिए आम का पल्प निकालें और इसे मिक्सर जार में डालें. इसमें तीन-चार मिल्क क्यूब्स ऐड करें और अपनी पसंद के मुताबिक चीनी की मात्रा इसमें डालें. इन सब को ग्राइंड कर लें. आपका क्रीमी मैंगो मिल्क शेक तैयार है. 

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis