Lohri Recipes 2022: लोहड़ी पर झटपट बनाएं ये ट्रेडिशनल स्वीट रेसिपीज

Lohri Traditional Recipes: भारत में हर साल लोहड़ी (Lohri) का त्योहार बड़ी घूम धाम से मनाया जाता है. हर साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस त्योहार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन घरों में तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Lohri 2022: मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है.

Lohri Special Recipes:  भारत में हर साल लोहड़ी (Lohri) का त्योहार बड़ी घूम धाम से मनाया जाता है. हर साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस त्योहार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन घरों में तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. यह पर्व पंजाब और हरियाणा के प्रमुख त्‍योहारों में से एक माना जाता है. लेकिन, इस पर्व को देश व दुनिया में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. क्योंकि पंजाब के लोग भारत में ही नहीं बल्‍कि, विदेशों में भी बसे हुए हैं. यही वजह है कि दुनिया के कई हिस्‍सों में लोहड़ी (Lohri Special Traditional Recipes) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि लोहड़ी के दिन साल की सबसे लंबी अंतिम रात होती है और अगले दिन से धीरे-धीरे दिन बढ़ने लगता है. इस दिन को नई फसल के आने की खुशी और अगली बुवाई की तैयारी से पहले लोहड़ी का जश्‍न मनाया जाता है. इस दिन रात के वक्‍त सब लोग खुले आसमान के नीचे आग जलाकर उसके चारों ओर चक्‍कर काटते हुए लोक गीत गाते हैं, नाचते हैं. यह त्‍योहार एकता, भाईचारे, प्रेम व सौहार्द का प्रतीक भी है. पंजाब में लोग लोकनृत्‍य भांगड़ा और गिद्धा करते हैं. इस मौके पर तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं तो चलिए जानते कुछ लोहड़ी स्पेशल रेसिपीज के बारे में. 

लोहड़ी पर बनने वाले कुछ खास पकवान | Lohri Special Traditional Recipes 2022:

1. मूंगफली की चिक्कीः

मूंगफली की टेस्टी चिक्की गुड़ से बनाई जाती है. यह स्वादिष्ट चिक्की भारत में आमतौर पर लोहड़ी, पोंगल और मकर सक्रांति के मौके पर बनाई जाती है. गुड़ और ढेर सारी मूंगफली डालकर तैयार की जाने वाली चिक्की का लोहड़ी में खास महत्व है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

2. मुरमुरा लड्डूः

मुरमुरा लड्डू खाने में जितना स्वादिष्ट बनाने में उतना ही आसान है. ये खाने में बहुत हल्के और लो फैट होते हैं. मुरमुरे लडृडू आमतौर पर त्योहारों और लोहड़ी जैसे पर्व पर बनाएं जाते हैं. उत्तर प्रदेश में मुरमुरे को लाई का लड्डू भी कहा जाता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

3. गुड़ की रोटीः

गुड़ की रोटी एक पॉपुलर रोटी है जिसे लोहड़ी के त्योहार के मौके पर बनाया जाता है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. गुड़ की गुडनेस से भरी होने के चलते ये सर्दी में शरीर को गर्म रखने में भी मदद कर सकती है. इसे बनाना बहुत आसान है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

4. चिरौंजी मखाने की खीरः

भारत में कोई ऐसा त्योहार नहीं जब खीर न बनाई जाती हो, भारतीय हर छोटी-बड़ी खुशी में खीर बनाना पसंद करते हैं. लोहड़ी पर आप चिरौंजी मखाने की खीर बना सकते हैं. चिरौंजी मखाने की खीर में कैरमलाइज़ केला, बादाम और फ्राइड मखाने डाले जाते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.   

Advertisement

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए