Kharna Chhath Puja 2021: छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहते हैं, जानें तिथि और गुड़ वाली खीर बनाने की रेसिपी

Kharna Chhath Puja 2021 Date: छठ पूजा का दूसरा दिन खरना होता है, जो इस वर्ष 09 नवंबर को यानि कल है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. संतान की प्राप्ति एवं उसके सुखी जीवन के लिए हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Kharna Chhath Puja 2021: छठ का महापर्व पूरे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छठ का पर्व दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है.
छठ के दूसरे दिन को खरना कहते हैं.
खीर किसी भी हिंदू पर्व में अहम भूमिका निभाती है.

Kharna Chhath Puja 2021 Date:  छठ पूजा का दूसरा दिन खरना होता है, जो इस वर्ष 09 नवंबर को यानि कल है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. संतान की प्राप्ति एवं उसके सुखी जीवन के लिए हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है. छठ का पर्व दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है.  छठ का महापर्व पूरे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व खासतौर पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रेदश और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. छठ (Chhath Puja 2021) के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. छठ की शुरूआत आज नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ होती है. छठ के दूसरे दिन को खरना (Kharna) कहते हैं. इस दिन व्रती को पूरे दिन व्रत रखना होगा. शाम को व्रती महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर गुड़वाली खीर का प्रसाद बनाएंगी. सूर्य देव की पूजा करने के बाद व्रत रखने वाले इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं. इसके 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. खरना के अगले दिन छठी मैया और सूर्य देव की पूजा होती है.

खरना गुड़ वाली खीरः (Kharna Gur Wali Kheer)

खरना वाले दिन शाम को व्रती महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर गुड़वाली खीर का प्रसाद बनाएंगी. सूर्य देव की पूजा करने के बाद व्रत रखने वाले इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं. इसके 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. खीर किसी भी हिंदू पर्व में अहम भूमिका निभाती है. वैसे तो आमतौर पर शक्कर की खीर बनाई जाती है. लेकिन छठ पर्व में खरना वाले दिन गुड़ वाली खीर बनाई जाती है. गुड़ वाली खीर खाने में बहुत टेस्टी लगती है. गुड़ वाली खीर को बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है. गुड़ की खीर बनाने की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

खरना वाले दिन शाम को व्रती महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर गुड़वाली खीर का प्रसाद बनाएंगी.  

छठ पूजा 2021 तिथिः (Chhath Puja 2021 Tithi)

08 नवंबर: दिन- सोमवार- नहाय खाय.

09 नवंबर: दिन- मंगलवार- खरना.

10 नंवबर: दिन- बुधवार- छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य.

11 नवंबर: दिन- गुरुवार- उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा समापन

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News