Hungry Thief: भूखा चोर खिचड़ी की वजह से पकड़ा गया, लोग बोले 'पापी पेट का सवाल'

Hungry Thief Cooks khichdi: खिचड़ी को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, क्या ये किसी के लिए इतनी हानिकारक बन सकती है, कि इसकी वजह से किसी को जेल जाना पड़ सकता है, जी है आपने सही सुना.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Hungry Thief: एक चोर की कुकिंग स्किल ही उसकी जेल जाने की वजह बन गई.

Hungry Thief Cooks khichdi:  खिचड़ी को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, क्या ये किसी के लिए इतनी हानिकारक बन सकती है कि इसकी वजह से किसी को जेल जाना पड़ सकता है. जी हां आपने सही सुना. ये मामला असम का है. एक चोर के कुकिंग स्किल ही उसकी जेल जाने की वजह बन गए. हम हर रोज चोरी से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं सुनते हैं, जो हमें काफी चौंका देती हैं. इंटरनेट, न्यजपेपर, सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी घटना तुरंत पता चलती है. लेकिन आज जो हम आपको बता रहे हैं वो एक ऐसी घटना है जो खाने से जुड़ी हुई है. चोरी करने गए चोर की भूख ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. असम पुलिस ने इस घटना को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

यहां देखें पोस्टः

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला असम का है जहां एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घर में घुसा और घर जाकर सामान चुराने लगा और साथ ही उसे भूख भी लगती है और वह झटपट नाश्ता बनाने की सोचता है. यही उसकी सबसे बड़ी भूल साबित होती है. चोर खिचड़ी बनाने लगता है तभी पड़ोसी पुलिस को इसकी शिकायत करते हैं और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गुवाहाटी के हेंगराबाड़ी इलाके में एक घर का मालिक बाहर गया हुआ था. इसी दौरान चोर उसमें घुसा. पड़ोसियों को घर में चोर के होने का पता तब चला, जब उसने खिचड़ी बनानी शुरू की और घर के किचन से आवाजें आने लगीं. पड़ोसियों को पता था कि घर का मालिक बाहर गया है. इसके बाद वे घर में घुसे और चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article