Remove Hair From Face: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

How To Remove Hair From Face: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, पार्लर से लेकर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक. लेकिन इन सब में जो परेशानी का सबब है वो है स्किन पर अनचाहे बालों का होना.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Remove Hair From Face: बेसन को पकवान के लिए ही नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

How To Remove Hair From Face:  ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, पार्लर से लेकर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक. लेकिन इन सब में जो परेशानी का सबब है वो है स्किन पर अनचाहे बालों (How To Remove Hair From Face) का होना. तो अगर आप 'चेहरे के अनचाहे बाल (Remove Hair From Face) हटाने के उपाय, अपर लिप के बाल हटाने के उपाय' तलाश रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिनकी मदद से आप हमेशा के लिए अनचाहे बाल (Unwanted Hair) हटा सकते हैं. क्योंकि बार-बार पार्लर जाना, वहां जाकर ब्लीच कराने से न केवल समय बल्कि आपके बजट पर भी असर पड़ता है. तो परेशान न हो हम यहा आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे जो समय की कमी होने पर या पार्लर जाने में आलस महसूस करने पर आपके काम आएंगे. 

अनचाहे बालों को हटाने में मददगार हैं ये उपायः

1. कार्न फ्लोरः

कार्न फ्लोर का स्‍क्रब यहां आपके बहुत काम आ सकता है. यह त्वचा में चमक तो लाएगा ही साथ ही साथ अनचाहे बालों को भी दूर करने में मदद कर सकता है.

कैसे इस्तेमाल करेंः

एक अंडे का सफेद भाग, चीनी और कार्न फ्लोर को मिला लें. अब हल्के हाथ से उस जगह मसाज दें जहां से आप अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं. कुछ देर बाद इसे छोड़ दें और सूखने पर धो लें. हफ्ते में दो बार इसे करें. 

Advertisement

कार्न फ्लोर का स्‍क्रब यहां आपके बहुत काम आ सकता है.  

2. हल्दीः

हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे लगभग हर घर में हर दिन पकवानों के स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी को आप अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

कैसे इस्तेमाल करेंः 

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है, जो अनचाहे बालों को भी दूर कर सकती है. हल्दी लगाने से चेहरे पर बाल नहीं उगते. इसके साथ ही साथ यह आपकी स्किन टोन को भी सुधारने में मदद कर सकती है. 

Advertisement

3. बेसनः

हर भारतीय किचन में आसानी से मिलने वाले बेसन को पकवान के लिए ही नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन की लोई को अनचाहे बाल हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

कैसे करें बेसन का इस्तेमालः

बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर या उस जगह जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं वहां लगाएं. इसके नियमित इस्तेमाल से अनचाहे बाल कुछ समय में बिलकुल गायब हो सकते हैं. 

Prostate Cancer Early Symptoms: एक्‍सपर्ट से जानें प्रोस्‍टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: लाडकी बहिन योजना से महिला वोटर्स को साधने की कोशिश में जुटी महायुति