Remedies For Toothache: दांत दर्द की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Toothache: दांत दर्द एक बेहद दर्दनाक समस्या में से एक है. दांत में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. जिसमें दांतों की सड़न, दांत का फ्रैक्चर, संक्रमित मसूड़े, कैल्शियम की कमी आदि. इन कारणों से दांत में दर्द की समस्या हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Remedies For Toothache: नमक और गर्म पानी से कुल्ला करने से दांत दर्द को दूर करने में मदद मिल सकती है.

Home Remedies For Toothache:  दांत दर्द एक बेहद दर्दनाक समस्या में से एक है. दांत में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. जिसमें दांतों की सड़न, दांत का फ्रैक्चर, संक्रमित मसूड़े, कैल्शियम की कमी आदि. इन कारणों से दांत में दर्द की समस्या हो सकती है. दांत कमजोर हो सकते हैं. कई लोगों का ये मानना है कि दांत में दर्द मीठा ज्यादा खाने के चलते होता क्योंकि, मीठा ज्यादा खाने से दांतों में सड़न और कीड़े लग जाते हैं जिसके चलते दांतों के दर्द से गुजरना पड़ता है. कई लोग तो इस दर्द से निजात पाने के लिए दवाओं का भी सेवन करते हैं. लेकिन ज्यादा दवाओं का सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. तो अगर आप भी बिना दवाओं के दांतों के दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. 

दांत दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये तरीके-

1. लौंग-

लौंग को आमतौर पर किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. असल में लौंग में यूजेनॉल होता है, जो एक नैचुरल एंटीसेप्टिक है. दांत दर्द वाली जगह पर लौंग के तेल का इस्तेमाल कर दर्द से राहत पा सकते हैं. 

2. लहसुन-

लहसुन लगभग हर घर में इस्तेमाल होने वाले मसाले में से एक है लहसुन को खाने में तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि लहसुन खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ दांत के दर्द को भी दूर करने में मददगार है. दांत दर्द वाली जगह पर लहसुन के पेस्ट को रखने से दर्द से राहत मिल सकती है.

Advertisement

3. हल्दी-

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं. हल्दी के सेवन से या हल्दी और सरसों के तेल को मिलाकर लगाने से दांतों के दर्द से राहत पाई जा सकती है. 

Advertisement

4. नमक-

नमक और गर्म पानी से कुल्ला करने से दांत दर्द को दूर करने में मदद मिल सकती है. दांत दर्द से राहत पाने में नमक का पानी काफी फायदेमंद हो सकता है. 

Advertisement

How to Reverse Diabetes Naturally | कैसे करें डायबिटीज को रिवर्स, जानें एक्सपर्ट से

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?