Holi Skin Care Remedies: स्किन को होली के रंगों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Holi Skin Care Tips: बहुत देर हो जाए उससे पहले अभी ही होली के रंगों से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दीजिए. ताकि होली पर जब रंग लगे तब आपकी मुस्कान खिले, न कि चिंता की लकीरें और गहरी हो जाएं.

Advertisement
Read Time: 24 mins
H

Holi Skin Care Tips: होली के रंग आपको कितना भी भाए एक फिक्र होली (Holi 2022) से कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाती है. वो ये कि उस दिन रंगों की वजह से स्किन का क्या होगा. अगर किसी ने खराब किस्म का या केमिकल से भरा रंग लगा दिया तो क्या नुकसान होगा. ऐसी फिक्र अगर आपको भी खाए जा रही है तो अपनी स्किन की देखभाल के कुछ घरेलू नुस्खे जान लीजिए. बहुत देर हो जाए उससे पहले अभी ही होली के रंगों से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दीजिए. ताकि होली पर जब रंग लगे तब आपकी मुस्कान खिले, न कि चिंता की लकीरें और गहरी हो जाएं.

अभी करें तैयारी

होली से पहले ही अपनी स्किन की केयर शुरू कर दें. रोज रात में चेहरा अच्छे से धोएं फिर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं. ऐसा होली तक रोज रात में करें. जो भी टोनर या मॉइश्चराइजर आपको सूट करता है उसी का इस्तेमाल करें.

बर्फ लगाएं-

आपकी स्किन अगर ऑयली है तो ये काम आपको याद से कर लेना चाहिए. स्किन पर अच्छे से बर्फ लगाएं. बर्फ की ठंडक सहन कर पाते हों तो एक बाउल को बर्फ में भरकर थोड़ी देर चेहरा उसमें डुबो कर रखें. बर्फ की वजह से चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाएंगे. जिससे रंगों का प्रभाव स्किन के अंदर तक नहीं पड़ेगा.

Advertisement

रोज रात में चेहरा अच्छे से धोएं फिर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं.Photo Credit: Istock

मॉइश्चराइज करें-

कुछ लोग रंगों से बचने के लिए बहुत सारा तेल लगा लेते हैं. ऐसा न करें. तेल से चेहरा भरा होने की जगह ठीक तरह से मॉइस्चराइज होना जरूरी है. रंग खेलने से पहले चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें. ड्राई स्किन पर रंग ज्यादा आसानी से अपनी जगह बना लेता है. जबकि मॉइश्चराइजर स्किन पर रंग बमुश्किल टिक पाता है.

Advertisement

फुल कवर करें-

चेहरे के अलावा हाथ और पैरों की स्किन को बचाने के लिए ऐसे कपड़े पहनें जो स्किन को पूरी तरह कवर करें. जितना एरिया कवर होगा रंगों का प्रभाव उतना ही कम दिखेगा. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें. लोअर, सलवार या लेगिंग पहनें.

Advertisement

जलन होने पर-

आपको कोई ऐसा रंग लग जाता है जिससे चेहरे पर जलन होने लगे. तो एकदम चिंता न करें. न ही चेहरे को रगड़ कर रंग हटाने की कोशिश करें. ऐसी स्थिति की तैयारी थोड़ा पहले से करें. आलुओं को बीच से काट कर फ्रिज में रख दें. जलन होने पर या ज्यादा रंग लगने पर चेहरे को ठंडे पानी से धोने के बाद आलू से मसाज करें. थोड़ी ही देर में जलन से राहत मिलेगी साथ ही रंगों के दुष्परिणाम से स्किन बच सकती है. 

Advertisement

Ashwagandha: Uses, Side Effects, Interactions, Dosage | सावधान! अश्वगंधा खाने के खतरनाक नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bus Marshal Protest: DTC बस मार्शलों की बहाली पर Saurabh Bhardwaj को क्यों पकड़ने पड़े BJP नेता के पैर?