Ghee Health Benefits: घी खाने से मिलते हैं ये 8 कमाल के फायदे, आज से ही डाइट में करें शामिल

Health benefits Of Eating Ghee: सर्दी हो या गर्मी घी को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. घी सिर्फ खाने के स्वाद को ही बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि, शरीर को कई फायदे पहुंचाने में भी मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ghee Health Benefits: देसी घी पेट की चर्बी को कम करने का भी काम कर सकता है.

Health benefits Of Eating Ghee: सर्दी हो या गर्मी घी को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. घी सिर्फ खाने के स्वाद को ही बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि, शरीर को कई फायदे पहुंचाने में भी मदद कर सकता है. सर्दियों के मौसम में देसी घी (Ghee Health Benefits) खाने से शरीर को अंदर से गर्म और सेहतमंद रख सकते हैं. आपको बता दें कि घी में विटामिन ए, ई, डी, ओमेगा -3 फैटी एसिड, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. घी को डाइट में शामिल कर पाचन को बेहतर बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसके सेवन से हड्डियों को मजबूत, इम्यूनिटी को बूस्ट और वजन को भी कंट्रोल में रखा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं घी खाने से मिलने वाले फायदे.

घी खाने के स्वास्थ्य लाभः (8-Amazing Health Benefits Eating Of Ghee)

1. एनर्जीः 

ठंड में शरीर काफी कमजोरी महसूस करता है. कमजोरी को दूर करने और एनर्जी को बढ़ाने के लिए घी का सेवन कर सकते हैं. घी में मीड‍ियम-चेन-फैटी एसिड के अलावा कई और पोषण गुण होते हैं, जो एनर्जी को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं. 

2.  मोटापाः

बहुत से लोगों का ये मानना है कि घी खाने से वजन बढ़ता है लेकिन, ऐसा नहीं है, देसी घी को वजन घटाने के लिए काफी असरदार माना जाता है. घी में हेल्‍दी फैट होता है जिससे खराब फैट को दूर कर वजन कम करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

देसी घी को वजन घटाने के लिए काफी असरदार माना जाता है.  

3. इम्यूनिटीः

देसी घी को इम्यूनिटी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. घी में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है. एक चम्मच देसी घी सुबह खाली पेट खाने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.

Advertisement

4. जलनः

शरीर की जलन को दूर करने के लिए आप घी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. रोजाना एक चम्मच घी खाने से शरीर की जलन को दूर किया जा सकता है.

Advertisement

5. कॉलेस्‍ट्रोलः

घी में मौजूद बटरिक एसिड फाइबर को एनर्जी में बदलता है. घी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते है. जो बॉडी में बैड कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल में रखते हैं और गुड कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाने का काम कर सकते हैं. 

Advertisement

6. हिचकीः

बहुत से लोगों को हिचकी आने की शिकायत रहती है. बार-बार और लगातार हिचकी आने से परेशानी होती है. हिचकी को दूर करने के लिए आप एक चम्मच घी खा सकते हैं. 

7. मेमोरीः

घी को मेमोरी के लिए अच्छा माना जाता है. देसी घी विटामिन ए, विटामिन डी. और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो हमारे शरीर को हेल्दी रखने के साथ साथ दिमाग को भी शांत कर मेमोरी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

8. पाचनः

घी में बहुत ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं. घी का सेवन करने से पाचन तंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है.

What Is Prostate Cancer: Symptoms, Diagnosis & Treatment | क्या होता है प्रोस्‍टेट, एक्सपर्ट के जवाब

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी