Holi 2022: इस बार होली पर बनाएं स्‍पेशल और Unique Malai Gujiya, यहां देखें मलाई गुजिया रेसि‍पी

Holi 2022: क्‍यों न इस बार होली पर कुछ नया ट्राई किया जाए और बाजार से खरीदे गए खोये (या मावा) के बजाय, मलाईदार और स्वादिष्ट गुजिया बनाने के लिए घर की बनी मलाई का इस्‍तेमाल किया जाए. तो सोचना क्‍या, यहां है यह यूनीक रेसिपी...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Happy Holi 2022: यह सच है कि त्यौहार और खानपान साथ-साथ चलते हैं. और यह भी सच है कि कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं, जो किसी विशेष त्योहार के लिए विशिष्ट होते हैं. जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, हम प्रसिद्ध होली-विशेष गुजिया के लिए तरसना शुरू कर देते हैं. इसे एक तली हुई पेस्ट्री कहा जा सकता है, उत्सव के प्रसार में बहुत जरूरी है, और कई घरों ने इसे अपने मेहमानों और परिवार को डी-डे पर परोसने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है. हमारे घरों में सालों से खोये की गुजिया बनाई जाती रही है, जो हमें पसंद भी बहुत है. लेकिन क्यों न इस बार कुछ अलग करने की कोशिश करें? क्या आपके फ्रिज में ढेर सारी मलाई जमा है? इस अनोखी और खास मलाई गुजिया को बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

Holi Skin Care Remedies: स्किन को होली के रंगों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

हम दूध उबालने के बाद मलाई को स्किम और स्टोर करते हैं - हम इसे मक्खन या घर का घी बनाने के लिए मथते हैं. उसी मलाई का इस्‍तेमाल गुझिया को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जा सकता है. अगर आप अक्सर गुझिया बना रहे हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए एक बदलाव भी होगा... 

Gujiya Recipe: इस बार ट्राई करें अलग फ्लेवर की गुजिया, चॉकलेट, केसर और गुलकंद से बनाएं टेस्टी और अट्रैक्टिव स्वीट

Advertisement

बाजार से खरीदे गए खोये (या मावा) के बजाय, मलाईदार और स्वादिष्ट गुझिया बनाने के लिए घर की बनी मलाई का इस्‍तेमाल करें. अगर आप इसे सही तरीके से करते हैं, तो यह मुश्‍किल रेस‍िपी नहीं है. मलाई को चीनी और सूखे नारियल के साथ पकाएं और इसे गाढ़ा करें. यह आपकी गुजिया को बिना किसी झंझट के तलने में आपकी मदद करेगा.

Advertisement

तो, आइए देखें कि आप अपनी होली के लिए यह यूनीक रेसिपी कैसे तैयार कर सकते हैं. 

होली 2022: कैसे बनाएं मलाई गुजिया I आसान मलाई गुजिया रेसिपी

मलाई गुजिया रेसिपी के लिए यहां क्‍लिक करें.

इस रेसि‍पी को ट्राई करें और कमेंट बॉक्‍स में हमें बताएं आपको और परिवार में लोगों को यह कैसी लगी. 

Happy Holi 2022! 

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article