Foods For Weight Loss: परफेक्ट 'Body Shape' पाने के लिए रोज खाएं ये फूड्स

Foods For Weight Loss: वजन घटाने, स्लिम और फिट दिखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. एक्सरसाइज से लेकर डाइटिंग तक. दुनियाभर में हर कोई हेल्दी और फिट रहना पसंद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods For Weight Loss: शरीर की चर्बी को घटाने के लिए हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज की जरूरत है.

Foods For Weight Loss In Hindi: वजन घटाने, स्लिम और फिट दिखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. एक्सरसाइज से लेकर डाइटिंग तक. दुनियाभर में हर कोई हेल्दी और फिट रहना पसंद करता है. लेकिन मोटापा इस सपने को तोड़ने का काम करता है. असल में मोटापा, बढ़ा हुआ वजन न सिर्फ पर्सनैलिटी बल्कि, कई बीमारियों की वजह भी बन सकता है. मोटापा (Weight Loss Foods) कम करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अहम मानी जाती है. बॉडी को शेप में लाने के लिए सबसे बड़ी परेशानी जो सामने आती है वो है हमारे शरीर पर जगह-जगह जमा होने वाली चर्बी. शरीर के जिस हिस्से में चर्बी जमा हो जाती है वो आपके बॉडी के शेप को बिगाड़ने का काम करते हैं. शरीर की चर्बी को घटाने के लिए हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज की जरूरत है. अगर आप फिट और स्लिम रहना चाहते हैं, तो इन चीजों को डाइट में करें शामिल.

वजन घटाने के लिए डाइट इन हेल्दी चीजों को करें शामिलः 

1. पानी वाले फल-

पानी वाले फल या जूसी फ्रूट्स का सेवन न केवल शरीर को हेल्दी रखने बल्कि, हाइड्रेटड और वजन घटाने में भी मदद कर सकते हैं. मोटापा कम करने के लिए आप अपनी डाइट में संतरा, पपीता, कीवी, बैरी, तरबूज जैसे फ्रूट्स को शामिल कर सकते हैं. 

2. ओट्स और क्विनोआ-

ओट्स और क्विनोआ को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इनमें फाइबर, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और अमीनो एसिड भरपूर होते हैं, जो वजन को तेजी से कम करने में मदद कर सकते हैं. मोटापा कम करने के लिए आप ओट्स और क्विनोआ को ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

3. दूध और पनीर-

दूध और पनीर शरीर की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. अगर आप शाकाहारी हैं, तो ये आपके शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने के साथ वजन को घटाने में मदद कर सकते है. लेकिन ध्यान रखें कि आप लो फैट दूध को ही डाइट में शामिल करें. लो फैट दूध के लिए आप गाय के दूध और इससे बने पनीर का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

4. अंडा और मछली-

मोटापा कम करने में मददगार हैं अंडा और मछली. अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो अंडा और मछली का सेवन कर सकते हैं. अंडा और मछली ओमेगा-3 से भरपूर होते हैं और परफेक्ट बॉडी पाने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

5. साबुत अनाज-

साबुत अनाज को सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं बल्कि शरीर को हेल्दी रखने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. रागी, बाजरा, जौ और कुट्टू जैसे साबुत अनाज को डाइट में शामिल कर तेजी से वजन को कम कर सकते हैं.

Advertisement

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News