ईद पर घर आए गेस्ट को खिलाएं ये 'केसर फिरनी' स्वीट और करें इंप्रेस

Eid Special Phirni: ईद आने वाली है, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ईद बिना मीठे के भला कैसे मनाई जा सकती है. ऐसे में हर घर में इस ख़ुशी के मौके पर इस टेस्टी और लाजवाब डेजर्ट को बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

ईद आने वाली है, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ईद बिना मीठे के भला कैसे मनाई जा सकती है. ऐसे में हर घर में इस ख़ुशी के मौके पर डेजर्ट में कुछ ना कुछ स्पेशल जरूर बनाया जाता है. इस बार ईद पर आप भी कुछ टेस्टी और लाजवाब डेजर्ट की तलाश कर रहे हैं तो 'केसर फिरनी' इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है. मशहूर शेफ पंकज भदौरिया ने इस मजेदार डेजर्ट को बनाने की खास रेसिपी शेयर की है. शेफ पंकज की इस लाजवाब रेसिपी को आप त्योहार पर या ऐसे भी घर पर बना कर ट्राई कर सकते हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर केसर फिरनी की रेसिपी शेयर करते हुए शेफ पंकज ने लिखा, 'केसर फिरनी! आइए हम एक साधारण लेकिन संतोषजनक मिठाई- फिरनी के जादू को फिर से बनाएं! फिरनी को सबसे अच्छे स्वाद के लिए मिट्टी के कटोरे में परोसा जाता है! इसे खुद आजमाएं!'.

यहां देखें पोस्टः


केसर फिरनी बनाने के लिए सामग्री-

  • चावल- एक कप
  • दूध- एक किलो
  • चीनी- 4 टेबलस्पून
  • केसर- एक चुटकी
  • इलायची पाउडर- एक चम्मच
  • पिस्ता- गार्निशिंग के लिए
  • गुलाब की पंखुड़ियां- गार्निशिंग के लिए

केसर फिरनी बनाने का तरीका-

  • केसर फिरनी को तैयार करने के लिए सबसे पहले चावल को भिगो लें. चावल फूल जाए तब इसे ग्राइंडर में डाल कर अच्छे से पीस लें. अब इसमें 100 ग्राम दूध मिला लें.
  • अब एक बड़े से पैन में 900 ग्राम दूध गर्म करें.
  • दूध में उबाल आने पर इसमें चावल का पेस्ट मिला दें और अच्छे से चलाते रहें. लगातार चलाते-चलाते इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इसमें केसर मिला दें और चलाएं.
  • अब चीनी ऐड करें और मिलाते जाएं.
  • अंत में इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें.
  • फिरनी को मिट्टी के कटोरे में सर्व करें और ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियों और पिस्ता डाल कर गार्निश करें.

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की