Ajwain Pani ke nuksan : जब भी पेट में दर्द, ब्लोटिंग और एसिडिटी होती है या वजन घटाने की बात आती है, तो घर के बड़े अजवाइन का पानी पीने की सलाह देते हैं. क्यों अजवाइन में पाए जाने वाले गुण डाइजेशन के लिए रामबाण हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हर किसी को सूट नहीं करता है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको किन मेडिकल कंडीशन में अजवाइन का पानी पीना आपकी सेहत को बुरी तरह बिगाड़ सकता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
अजवाइन पानी पीने के किन लोगों को है नुकसान | Who should avoid drinking ajwain water
1. प्रेग्नेंट महिलाएं रहें दूरगर्भवती महिलाओं अजवाइन खाने और पानी पीने से बचना चाहिए. इसकी तासीर बहुत गर्म होती है, जिससे गर्भाशय में संकुचन (contractions) पैदा हो सकता है. इससे गर्भपात (miscarriage) का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिए.
अजवाइन वैसे तो गैस दूर करती है, लेकिन आपको पहले से ही पेट में अल्सर है या बहुत ज्यादा खट्टी डकारें आती हैं, तो यह इसकी गरम तासीर पेट की जलन को और बढ़ा सकती है.
3. सर्जरी होने वाली है तो रुक जाएंअगर आपकी हाल ही में कोई सर्जरी हुई है या आने वाले दिनों में होने वाली है, तो अजवाइन का पानी पीना बंद कर दें. यह खून को पतला करने का काम कर सकती है, जिससे सर्जरी के दौरान या बाद में ब्लीडिंग रुकने में दिक्कत आ सकती है.
अजवाइन तासीर में गर्म होती है, जिसे पीने से मुंह के छाले और भी ज्यादा दर्दनाक हो सकते हैं.
5. लिवर की समस्याजिन लोगों को लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें अजवाइन का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.














