विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

सेशेल्स में खूबसूरत नीले समुद्र का भरपूर लुत्फ ले रही हैं 'दबंग रज्जो'

सेशेल्स में खूबसूरत नीले समुद्र का भरपूर लुत्फ ले रही हैं 'दबंग रज्जो'
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'रज्जो' यानी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों आराम के मूड में हैं और इसके लिए वह सेशेल्स गई हुई हैं. सोनाक्षी इस द्वीप देश के समुद्री बीचों का भरपूर लुत्फ ले रही हैं. उनकी छुट्टियां कितनी अच्छी गुजर रही हैं इसकी तस्दीक करती हैं ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें.

रविवार 25 सितंबर को उन्होंने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि वह साफ नीले समुद्र में जाने का और इंतजार नहीं कर सकतीं.
सोमवार को उन्होंने एक और फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, नाव का इंतजार कर रहं हूं...जो मुझे यहां से ले जाए! अब गोता लगाने का वक्त है.
सोमवार शाम को ही सोनाक्षी ने एक और फोटो ट्वीट की, जिसमें वह साफ समुद्र में खड़ी दिख रही हैं. यहां उन्होंने लिखा सिर्फ समुद्र और मैं... परम आनंद.
मंगलवार दिन में एयर सेशेल्स के कैबिन क्रू के साथ भी जूनियर शॉटगन ने एक फोटो ट्वीट की.
मंगलवार शाम को ही सोनाक्षी ने समुद्र में गोता लगाते हुए एक फोटो ट्वीट किया. जिसमें वह किसी गोताखोर की तरह मछलियों के साथ समुद्र में गोता लगा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, रज्जो, सोनाक्षी सिन्हा, सेशल्स, ट्विटर, इंस्टाग्राम, Sonakshi Sinha, Seychelles, Twitter, Sonakshi Sinha Instagram, Bollywood, सेशेल्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com