विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

‘बाहुबली’ प्रभास को 6000 लड़कियों ने दिए मैरिज प्रपोजल...

दुनियाभर में 'बाहुबली-2' ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'बाहुबली: द कन्लू    जन' भारत में 8000 स्क्रीभन्सा पर रिलीज हुई और इसके महज हिंदी वर्जन ने अभी तक 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. अब इस फिल्म के बाहुबली कलाकार प्रभास से जुड़ी एक खबर आई है.

‘बाहुबली’ प्रभास को 6000 लड़कियों ने दिए मैरिज प्रपोजल...
दुनियाभर में 'बाहुबली-2' ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'बाहुबली: द कन्लू    जन' भारत में 8000 स्क्रीभन्सा पर रिलीज हुई और इसके महज हिंदी वर्जन ने अभी तक 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. अब इस फिल्म के बाहुबली कलाकार प्रभास से जुड़ी एक खबर आई है. खबर है कि उन्हें बाहुबली की शूटिंग के दौरान मैरिज प्रपोजल मिले हैं. हां हां, इसमें हैरान होने की बात नहीं... हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें 6000 मैरिज प्रपोजल मिले है... 

डायरेक्ट‍र एस एस राजामौली की यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई. लेकिन इस फिल्म ने सबसे ज्यादा हिंदी भाषा में कमाई की. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 7 दिन के अंदर सबसे ज्यादा कमाई कर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों को शामिल हो गई. 

फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले प्रभाव इस फिल्म के बाद भारत के मोस्ट वॉन्टेड बेचलर बन गए हैं. टीओआई की एक खबर के मुताबिक इस बाहुबली की शूटिंग के दौरान प्रभास को तकरीबन 6000 लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव दिए. प्रभास को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. 

खबरों के मुताबिक प्रभास को और प्रपोजल मिल रहे हैं. 'बाहुबली द बिगनिंग' की रिलीज के बाद से ही प्रभास की शादी की खबरें आ रही थीं. खबरें थी कि प्रभास बाहुबली की शूटिंग के बाद ही शादी करेंगे. प्रभास ने इस फिल्म को पूरे 5 साल दिए हैं. इन पांच सालों में प्रभास ने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की. यहां तक की कोई विज्ञापन भी नहीं किया. 

जैसी की पहले खबरें थी कि वे बाहुबली की शूटिंग पूरी होने के बाद शादी करेंगे, तो उनकी शादी से जुड़ी खबरें और अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया है.

इस समय लड़कियों में मॉस्‍ट वॉन्‍टेड प्रभास की कुछ तस्‍वीरें...
 
 
prabhas
 
 
prabhas


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com