विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

OMG... एक फ्रेम में इतनी सारी एक्‍ट्रेस देखीं हैं पहले कभी !

श्रीदेवी के बर्थडे के लिए दी गई इस पार्टी में सुपरस्‍टार रेखा से लेकर विद्या बालन, रानी मुखर्जी, ऐश्‍वर्या राय तक कई सितारे नजर आए.

OMG... एक फ्रेम में इतनी सारी एक्‍ट्रेस देखीं हैं पहले कभी !
मनीष मल्‍होत्रा की पार्टी में बॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस एक साथ.
नई दिल्‍ली: हाल ही में श्रीदेवी ने अपना 53वां जन्‍मदिन सेलीब्रिट किया. वैसे तो 13 अगस्‍त को श्रीदेवी ने अपनी बर्थडे पार्टी से अपने परिवार के साथ मनाई लेकिन गुरुवार की रात को श्रीदेवी के फैमली फ्रैंड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी के बर्थडे की पार्टी दी. बॉलीवुड के चहेते डिजाइनर मनीश मल्‍होत्रा अक्‍सर अपने दोस्‍तों के बर्थडे की पार्टी होस्‍ट करते हैं. मनीष की इस पार्टी में श्रीदेवी, बॉनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां तो पहुंची ही, लेकिन यहां बॉलीवुड के कई सितारों की जगमगाहट नजर आई. श्रीदेवी के साथ ही सुपरस्‍टार रेखा से लेकर विद्या बालन, रानी मुखर्जी, ऐश्‍वर्या राय तक कई सितारे यहां नजर आए. इस पार्टी में पहुंचे फिल्‍ममेकर और मनीष मल्‍होत्रा के दौस्‍त करण जौहर ने पार्टी की एक दिलचस्‍प फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह और मनीष मल्‍होत्रा  बॉलीवुड की कई लीडिंग लेडीज के साथ नजर आ रहे हैं.

इस फोटो में आपको कई जनरेशन की एक्‍ट्रेस एक साथ नजर आ जाएंगी.
 
 

Thank you @manishmalhotra05 for a lovely evening and the opportunity to stand with these iconic ladies

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


श्रीदेवी ने इस पार्टी की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह रेखा और बाकी एक्‍ट्रसे के साथ मस्‍तीभरे अंदाज में नजर आ रही हैं.
 


इस पार्टी में विद्या बालन और एवरग्रीन रेगा हमेशा की तरह अपने स्‍टाइलिश साड़ी अंदाज में नजर आए. जबकि वहीं ऐश्‍वर्या राय यहां गाउन में नजर आईं.
 
sri devi bday

श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में शामिल होती ऐश्‍वर्या, रेखा और विद्या.


पर्टी में शबाना आजमी अपने पति जावेद अख्‍तर के साथ नजर आईं. पार्टी में श्रीदेवी एक्‍ट्रसे रानी मुखर्जी के साथ प्‍यार भरे अंदाज में नजर आईं.
 
sri devi bday

रानी मुखर्जी के साथ श्रीदेवी.

sri devi bday

श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर का यह प्‍यार भरा अंदाज भी देख‍िए.


श्रीदेवी और उनकी बेटियां अक्‍सर मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइनर ड्रेसेस में नजर आती हैं. श्रीदेवी हाल ही में अपनी 300वीं फिल्‍म 'मॉम' में नजर आईं. इस फिल्‍म को काफी अच्‍छे रिव्‍यू मिले.

VIDEO: फिल्म समीक्षा : 'मॉम' को 3.5 स्टार



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com