नई दिल्ली:
यूं तो सलमान खान की शख्सियत ही ऐसी है कि उनके हजारों फैन्स हैं. चाहे उनका दबंग स्टाइल हो या फिर उनकी स्माइल, सलमान खान के हर स्टाइल पर उनके फैन्स फिदा है. सलमान की एक्टिंग के साथ ही लाखों लोग उनकी दरियादिली और उनके साफ दिल के भी दीवाने हैं. यही कारण है कि चाहे सलामन खान के साथ कितने भी विवाद जुड़े, उनके चाहने वालों की संख्या में कभी कमी नहीं आई है. लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि सलमान के दीवाने सिर्फ उनकी फिल्मों के दर्शक हैं तो आपको शायद इस कहानी का आधा हिस्सा ही पता है. सलमान खान के दीवानों में टीवी से लेकर बड़े पर्दे के सितारों तक सैकड़ों लोग शामिल हैं.
लोगों के दिलों पर राज करने वाला यह सुल्तान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहा है और सलमान 51 साल के हो रहे हैं. आज हम आपको सलमान की ऐक ऐसी फैन से मिला रहे हैं, जो भले ही टीवी की जानीमानी स्टार हैं लेकिन सलमान के सामने आते ही अपना 'फैन गर्ल' वाला अवतार छुपा नहीं पाती हैं. हम बात कर रहे हैं टीवी के सुपरहिट शो 'नागिन' की नागिन यानी मौनी रॉय की. मौनी सलमान की काफी बड़ी फैन हैं. हाल ही में मौनी और सलमान की बीच की केमिस्ट्री आपको 'बिग बॉस' के वीकेंड एपिसोड में दिखी, जिसमें सलमान ने मौनी के साथ जमकर डांस किया.
मौनी यूं तो खुद टीवी का जानामाना चेहरा हैं लेकिन जब भी बात सलमान की आती है तो वह अपना दीवानापन छुपा नहीं पाती. मौनी ने सलमान खान के साथ सोशल मीडिया पर भी कई फोटो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वह सलमान की कितनी बड़ी फैन हैं.
सलमान की प्रति अपनी दीवानगी को साफ करते हुए मौनी लिखती हैं 'आई लव हिम'.
सलमान के जन्मदिन पर हम दुआ करते हैं कि उनके फैन्स की फेहरिस्त ऐसे ही बढ़ती रहे. हैप्पी बर्थडे सलमान खान.
लोगों के दिलों पर राज करने वाला यह सुल्तान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहा है और सलमान 51 साल के हो रहे हैं. आज हम आपको सलमान की ऐक ऐसी फैन से मिला रहे हैं, जो भले ही टीवी की जानीमानी स्टार हैं लेकिन सलमान के सामने आते ही अपना 'फैन गर्ल' वाला अवतार छुपा नहीं पाती हैं. हम बात कर रहे हैं टीवी के सुपरहिट शो 'नागिन' की नागिन यानी मौनी रॉय की. मौनी सलमान की काफी बड़ी फैन हैं. हाल ही में मौनी और सलमान की बीच की केमिस्ट्री आपको 'बिग बॉस' के वीकेंड एपिसोड में दिखी, जिसमें सलमान ने मौनी के साथ जमकर डांस किया.
मौनी यूं तो खुद टीवी का जानामाना चेहरा हैं लेकिन जब भी बात सलमान की आती है तो वह अपना दीवानापन छुपा नहीं पाती. मौनी ने सलमान खान के साथ सोशल मीडिया पर भी कई फोटो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वह सलमान की कितनी बड़ी फैन हैं.
सलमान की प्रति अपनी दीवानगी को साफ करते हुए मौनी लिखती हैं 'आई लव हिम'.
सलमान के जन्मदिन पर हम दुआ करते हैं कि उनके फैन्स की फेहरिस्त ऐसे ही बढ़ती रहे. हैप्पी बर्थडे सलमान खान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Salman Khan, Salman Khan Birthday, Salman Khan Fans, Salman Khan Sultan, Mouni Roy, Salmna Mouni, सलमान खान जन्मदिन, सलमान खान बर्थडे, सुल्तान, मौनी रॉय, सलमान खान मौनी रॉय