
वाणी कपूर 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाणी कपूर ने शेयर किया है कपड़े उतारे हुए अपना वीडियो
काल्की कोचलिन भी शेयर कर चुकी हैं अपना ऐसा ही वीडियो
दोनों एक्ट्रेस एक डिजाइनर ब्रांड के लिए कर रही हैं प्रमोशन
यह भी पढ़ें:''अक्षय कुमार की 'टॉयलेट...' को पहले 'मोदी' और अब 'योगी' का मिला साथ
वाणी और काल्की कोचलिन के इस चैलेंज का नाम है #StripsToBasics. दरअसल यह चैलेंज एक डिजाइनर ब्रांड का है जिसे वाणी और काल्की प्रमोट कर रही हैं. इसको लेकर वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपनी शर्ट उतारे दिख रही हैं. हालांकि वाणी ने अभी तक अपना पूरा वीडियो शेयर नहीं किया है और वह जल्द ही इसपर और भी वीडियो शेयर करने वाली है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैन्स को दी है. आप खुद ही देख लीजिए कि वो इस वीडियो के जरिए किस तरह का चैलेंज दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'तो इस वजह से स्कूल के दिनों में क्लास रूम से बाहर किए जाते थे सुशांत सिंह राजपूत
वाणी ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'इसे लेकर काफी उत्साहित हूं, आप तक जल्द ही कुछ खास लाने वाली हूं उससे पहले देखें एक झलक'.
When shirts get in the way, there’s only one thing left to do - #StripToBasics! Where is your strip to basics video? @labelritukumar pic.twitter.com/AJTA27eEg4
— vaani kapoor (@Vaaniofficial) August 3, 2017
काल्की कोचलिन इस चैलेंज से जुड़ा अपना वीडियो पहले ही शेयर कर चुकी हैं. आप भी देखें.
सिर्फ यह एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि कई और लोग भी #StripsToBasics कैंपेन के तहत अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं.
VIDEO: Movie Review: फिल्म के बहाने यूरोप का प्रमोशन है शाहरुख-अनुष्का की 'जब हैरी मेट सेजल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं