
फातिमा सना शेख के साथ आमिर खान की बेटी ने मनाई ईद.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साथ नजर आई आमिर खान की रील और रियल बेटी
आमिर खान के परिवार के साथ फातिमा ने मनाई बकरीद
इरा खान के साथ तस्वीरों में दिखी फातिमा की केमिस्ट्री

इरा खान, फातिमा सना शेख.
ये भी पढ़ें: उ लाला! शर्टलेस हुए राहुल देव तो बिकिनी में दिखी मुग्धा गोडसे की हॉटनेस
फातिमा ने सेलिब्रेशन की एक इनसाइट तस्वीर भी जारी की है, जिसमें आमिर खान, किरण राव, इरा खान दिखाई दे रहे हैं.
बता दें, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चे हैं (एक बेटी इरा और बेटा जुनैद) आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, दोनों ने 2002 में तलाक लिया. जुनैद और इरा अब अपनी मां रीना के साथ ही रहते हैं. जुनैद और इरा दोनों की बॉलीवुड में एंट्री की खबरें अक्सर आती रहती है. रीना से तलाक लेने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की, जोड़ी के बेटे आजाद का जन्म 2011 में हुआ.

पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ आमिर खान.
परिवार के साथ ईद का जश्न मनाने के बाद आमिर खान पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान आमिर और उनके बेटे आजाद को सफेद कुर्ता पायजामा लुक में देखा गया, जबकि किरण राव साड़ी लुक में दिखीं. बता दें, आमिर इन दिनों फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख अहम रोल में दिखाई देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं