जोशीमठ में आपदा राहत कार्यों के लिए SDRF की 8 टीमें तैनात हैं. NDRF की दो टीमें भी लगाई गई हैं.
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने के घटना के बीच प्रभावित क्षेत्र के होटलों को गिराने का काम जारी है. दोनों होटल पीछे की तरफ पूरी तरह से झुक गए हैं. वहीं, जोशीमठ में जमीन खिसकने का असर सेना पर भी हुआ है. पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स...
- उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट सेक्रेटरी रंजीत कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि जोशीमठ में अब तक 3 परिवारों को 4000 रुपये मकान किराया दिया गया है. अब तक 169 परिवारों के 589 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
- आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को बताया कि आर्मी बेस की 25-28 इमारतों में मामूली दरारें आई हैं. सैनिकों को अस्थायी रूप से औली शिफ्ट कर दिया गया है. जरूरत पड़ी तो उनकी तैनाती स्थायी कर दी जाएगी.
- पिछले 24 घंटों में जोशीमठ में 50 से ज्यादा अन्य घरों में दरारें देखी गईं. लोगों का कहना है कि मुआवजा तय हुए बिना वे अपनी संपत्ति कैसे छोड़ दें. कुछ लोगों को होटलों में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां भी दरारें थीं.
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जोशीमठ पहुंचे और हालात का जायजा लिया. धामी ने कहा- 'जोशीमठ के सिर्फ 25% घरों में दरारें हैं, ऐसे घरों को खाली करवा लिया गया है. ऐसा माहौल न बनाएं कि जोशीमठ खत्म हो रहा है. जोशीमठ खत्म नहीं हो रहा है.'
- सीएम ने बताया कि जोशीमठ के प्रभावितों के खाते में गुरुवार देर शाम तक फौरी तौर पर 1.5 लाख रुपये की मदद पहुंच जाएगी. बाद में प्रभावितों को और मदद दी जाएगी. सरकार और जनप्रतिनिधियों की कमेटी बनाई गई है, जो मुआवजे के बारे में बात कर रही है.
- उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए 2 कमेटियां बनाई गई हैं. उत्तराखंड सरकार ने प्रभावितों को देने के लिए 45 करोड़ रुपये का फंड रिलीज किया है. वहीं, स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रक जोशीमठ भेजे हैं.
- जोशीमठ के अलावा टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र में भी कुछ घरों में दरारें आने की जानकारी मिली है. चंबा क्षेत्र में तीन साल पहले ही ऑल वेदर रोड के लिए रोड टनल बनाई गई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि रोड टनल बनने के बाद से ही मकानों में दरारें आने की शिकायतें बढ़ी हैं.
- इसके अलावा मसूरी के लैंडोर के पहाड़ी इलाके में भी भूधंसाव हो रहा है. भूधंसाव वाले इलाके में पहले से ही 700 से ज्यादा गिराऊ भवन हैं. कर्णप्रयाग में भूधंसाव से लगभग 50 घरों में दरारें आने लगी हैं. क्षेत्र की 15 दुकानों में दरारें आई हैं.
- इधर, गृह मंत्री अमित शाह ने 4 केंद्रीय मंत्रियों के साथ हाइलेवल मीटिंग की. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए.
- जोशीमठ मामले में एक हिंदू धार्मिक नेता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है. याचिका में अदालत से राज्य द्वारा संचालित NTPC द्वारा अपने नजदीकी पावर प्रोजेक्ट के लिए बनाई जा रही टनल का काम रोकने की अपील की गई है. याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. करेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?