शिवसेना की दावेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
 
                                                                                                                कल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदकों का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया. इन 18 पदकों में पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं. राष्ट्रमंडल खेल के कल छठे दिन भारत ने पांच पदक हासिल किए. सियासी गलियारों में माहौल काफी गर्म रहा. ED ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील कर दिया. कांग्रेस संसदीय पार्टी की आज बैठक इसी मुद्दे पर होगी. बहरहाल देखते हैं आज की प्रमुख खबरें...
आज की प्रमुख खबरेः
										- कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें 5 अगस्त को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तय होगी.
 - शिवसेना पर दावेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट आमने सामने है. आज इस मुद्दे पर सुनवाई होगी.
 - कोरोना मामलों में इजाफा ..कल एक दिन में ही 2000 से ज्यादा मामले सामने आए.
 - मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत को एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा क्योंकि आज उनकी ED कस्टडी समाप्त हो रही है.
 - ममता बनर्जी आज दिल्ली में अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात करेंगी. वे विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलेंगी.
 - दिल्ली हाई कोर्ट में आज उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
 - राऊज एवेन्यू कोर्ट LTC घोटाला मामले में फैसला सुनाएगी.
 
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Akhilesh Yadav Exclusive: NDTV पर अखिलेश का दावा- Tejashwi Yadav बनेंगे Bihar के CM | Elections
                                                    













