इनकम टैक्स में छूट से लेकर फ्री राशन तक... पढ़ें Budget 2023-24 की 10 खास बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (1 फरवरी) को देश का बजट (Budget 2023-24) पेश किया. वित्त मंत्री ने इस बजट में मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं, किसानों और बुजुर्गों के लिए खास ऐलान किए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए खास घोषणाएं की हैं.
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (1 फरवरी) को देश का बजट (Budget 2023-24) पेश किया. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. वित्त मंत्री ने इस बजट में मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं, किसानों और बुजुर्गों के लिए खास ऐलान किए. मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स न लगाने का फैसला किया.

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में सबसे बड़ी बात इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की रही. उन्होंने 8 साल बाद स्लैब बदला और 7 लाख की इनकम पर टैक्स छूट देने की घोषणा कर दी.
  2. कोरोना के दौर में गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि इस पर खर्च होने वाली पूरी 2 लाख करोड़ रुपये की रकम केंद्र सरकार दे रही है.
  3. सरकार ने कृषि क्रेडिट कार्ड (KCC) 20 लाख करोड़ बढ़ाने की घोषणा की. यह पिछले साल 18.5 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर से किसानों को खाद बीज से लेकर मार्केट और स्टार्टअप्स तक की जानकारी मिल सकेगी. 
  4. महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने के लिए वित्त मंत्री ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा. यह सुविधा सभी बैंकों में उपलब्ध होगी.
  5. सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की जमा सीमा को दोगुना कर 30 लाख रुपये करने और मासिक आय खाता योजना को 9 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं, सेविंग्स अकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये की जाएगी.
  6. बजट में उद्योगों के लिए बड़ा ऐलान किया गया. देश के 6 करोड़ से ज्यादा छोटे-मझोले उद्योग हैं. 84 हजार से ज्यादा स्टार्टअप भी हैं. इनके लिए नई क्रेडिट गारंटी स्कीम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी. इसमें छोटे-मझोले उद्यमों को बिना गारंटी के 2 लाख करोड़ रुपये तक का क्रेडिट दिया जाएगा.
  7. Advertisement
  8. बजट में इस बार रेलवे को करीब 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में दिसंबर 2023 से  हाइड्रोजन ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसे भारत में डिजाइन और निर्मित किया जाएगा. हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) सबसे पहले कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर चलेगी. इसके बाद इसका विस्तार कर अन्य स्थानों पर भी इसे चलाने की योजना है.
  9. अश्विनी वैष्णव ने टेलीकॉम सेक्टर को लेकर भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'इस साल फरवरी तक 200 शहरों में 5G ट्रायल हो चुकी होगी. 5G तकनीक के लिए नए लैब की घोषणा की गई है. भारत बहुत जल्द टेलीकम्युनिकेशन का एक्सपोटर बनेगा.
  10. Advertisement
  11. निर्मला सीतारमण ने शिक्षा को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. 
  12. निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए सिकल सेल एनीमिया बीमारी को खत्‍म करने की बात कही. अपने भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने कहा कि 2047 तक सिकल सेल एनीमिया डिजीज (Sickle Cell Anemia Disease) से भारत को मुक्‍त कराने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसके लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा. (PTI इनपुट के साथ)
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic