International Yoga Day: देशभर में योग दिवस की धूम, PM मोदी सहित मंत्रियों और सशस्त्र बलों ने किया योगासन, 10 बड़ी बातें

International Yoga Day : दुनिया भर में आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

International Yoga Day: इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है.

नई दिल्ली:

International Yoga Day: दुनिया भर में आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी आज 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद 15000 लोगों के साथ योगाभ्यास किया. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सीएम बसवराज बोम्मई सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद हैं.

  1. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश व दुनिया के लोगों को बधाई दी और कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज दुनिया के लोगों के लिए जीवन का हिस्सा ही नहीं है बल्कि अब वह जीवन जीने की पद्धति बन रहा है.
  2. योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि योग आज ना सिर्फ विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है. कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वीप, महाद्वीप की सीमाओं के ऊपर योग दिवस का उत्साह अब एक वैश्विक पर्व बन गया है.
  3. इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग' है.
  4. केंद्र ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर के 75 ऐतिहासिक स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया है.
  5. 75 केंद्रीय मंत्री देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बने हैं.
  6. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश भर में 75,000 स्थानों पर योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से लेकर पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों का हिस्सा है. 
  7. Advertisement
  8. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में होने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की अगुवाई की गई.
  9. मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश में देश की सबसे पूर्वी सीमा पर स्थित एक गांव से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का नेतृत्व कर रहे हैं.भारत की सबसे पूर्वी सीमा पर स्थित यह गांव भारत-चीन और म्यांमा की सीमाओं के करीब स्थित है. 
  10. Advertisement
  11. सशस्त्र बलों ने भी आज योगासन कर ये दिवस मनाया है. बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने सिलीगुड़ी में अपने परिसर में योग सत्र का आयोजन किया. वहीं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीरों ने लद्दाख में 17,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया.
  12. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर कहा था कि नीति निर्माताओं को सुरक्षित एवं प्रभावी पारंपरिक चिकित्सा की क्षमता का लाभ उठाने के प्रयासों को बढ़ावा देते हुए योग को समुदाय आधारित मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण पहलों से जोड़ने पर विचार करना चाहिए. (भाषा इनपुट के साथ)
  13. Advertisement