नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 2021 में हुए थे रिटायर, 5 बातें

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को आज भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है. पिछले साल आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से यह पद खाली था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को आज भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है. पिछले साल आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से यह पद खाली था.

  1. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की हैं और उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है.
  2. 18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था.
  3. मेजर जनरल के पद पर, अधिकारी ने उत्तरी कमान के महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली. बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने.
  4. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान मई 2021 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए.
  5. सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR BREAKING: Supreme Court का बिहार SIR पर बड़ा आदेश, कही ये बात | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article