Bharat Jodo Yatra : कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा 150 दिनों में पूरी की जाएगी.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जिसकी शुरुआत बुधवार से कन्याकुमारी में हुई. राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को याद कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नफ़रत-बंटवारे की सियासत में पिता को खो दिया लेकिन मैं इसके हाथों अपने देश को नहीं खोने दूंगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी-आरएसएस पर भी जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि वे सोचते हैं कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के ज़रिए हमें डरा सकते हैं. लेकिन वे ये नहीं समझते कि भारतीय लोग डरते नहीं हैं. विपक्ष का कोई भी नेता बीजेपी से डरने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश इस वक़्त सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. चुनिंदा बड़े उद्योगपति पूरे देश को कंट्रोल कर रहे हैं.
- कन्याकुमारी में स्थित गांधी मंडपन से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा 150 दिनों में पूरी की जाएगी.
- राहुल गांधी के साथ 117 और पदयात्री होंगे जो पूरी यात्रा में उनके साथ चलेंगे. कांग्रेस समकालीन राजनीतिक इतिहास में इसे सबसे बड़ी पदयात्रा बता रही है.
- राहुल गांधी के साथ चलने वाले होटल में नहीं रूकेंगे. कई दर्जन कंटेनरों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. जहां शाम हुई ये पदयात्री वहीं ठहर जाएंगे.
- हर दिन सुबह के तीन घंटे की पदयात्रा में राहुल गांधी राह में मिलने वालों की बात सुनेंगे. शाम की चार घंटे की पदयात्रा में जनसमूह साथ चलेगा.
- अमीर-गरीब के बीस बढ़ती खाई, समाज में नफ़रत का ज़हर और राज्यों के अधिकारों पर केन्द्र की दख़लंदाज़ी -कांग्रेस अपनी यात्रा को इन सब के ख़िलाफ़ बताती है.
- बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस अपने करप्शन के मामलों को दबाने की ख़ातिर ऐसा कर रही है.
- वहीं, कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया में है. यात्रा के बीच में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है.
- राहुल गांधी यात्रा की अगुवाई तो कर रहे हैं कि अध्यक्ष बन पार्टी की अगुवाई करने को फ़िलहाल तैयार नहीं. मनाने की कोशिश जारी है. यह पदयात्रा राहुल गांधी के राजनीतिक जीवन की सहसे अहम यात्रा है.
- 30 जनवरी को जब ये कश्मीर पहुंचेगी तब तक एक अनुमान मिल चुका होगा कि इससे हासिल क्या हुआ?
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP